उदयपुर। भामाशाह स्मृति शोध संस्थान के महासचिव अशोक जैन ने बताया कि जनवरी माह में 16 जनवरी भामाशाह पुण्यतिथि एवं 19 जनवरी महाराणा प्रताप पुण्...
उदयपुर। भामाशाह स्मृति शोध संस्थान के महासचिव अशोक जैन ने बताया कि जनवरी माह में 16 जनवरी भामाशाह पुण्यतिथि एवं 19 जनवरी महाराणा प्रताप पुण्यतिथि के इस अवसर पर दानवीरता, वीरवरता, स्वाभिमान, स्वामिभक्ति, समर्पण, त्याग एवं बलिदान, शौर्य, आदि भामाशाह-प्रताप के जीवन प्रसंग को स्मरण करते हुए फरवरी माह मे विभिन्न संघठनों के सहयोग से साहित्यिक प्रतियोगिताए, वाद-विवाद, निबंध, कविता पाठ, चित्रकला, रंगोली, आदि के स्त्री-पुरुष एवं महाविद्यालय, स्कूल, छात्र-छात्राओ के सहभाग से आयोजन किया जाएगा।
No comments