Page Nav

HIDE

Classic Header

{fbt_classic_header}

breaking news

latest

स्कूली बच्चों ने नजदीक से जाना मार्बल व्यवसाय व उसकी कार्यप्रणाली को

उदयपुर। विद्यार्थी जीवन में ही यदि व्यवसाय के गुर सिखायें जायें तो वह निश्चित रूप से आने वाले समय में देश एवं समाज की उन्नति मे सहायक बनेगा।...


उदयपुर। विद्यार्थी जीवन में ही यदि व्यवसाय के गुर सिखायें जायें तो वह निश्चित रूप से आने वाले समय में देश एवं समाज की उन्नति मे सहायक बनेगा।

ऐसा ही कुछ आज देखनें को मिला जब सीडलिंग ग्रुप ऑफ स्कूल के कैम्ब्रिज बोर्ड के बच्चों ने सरला एक्सपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड का विजिट किया। डायरेक्टर प्रदीप मोदी ने बच्चों को मार्बल ग्रेनाइट की पूरी जानकारी दी,साथ ही मार्बल की कटिंग गंेगसा व प्लांट रिजिन लाइन पॉलिशिंग प्लांट को बच्चों ने समझा। मार्बल ग्रेनाइट सैंडस्टोन क्वार्ट्ज की माइनिंग प्रोसेसिंग कटिंग एंड पॉलिशिंग को प्रदीप मोदी ने बारीकी से समझाया. बच्चों ने पूरे विस्तार से स्टोन टॉपिक को ध्यान लगा कर सुना। 

No comments