Page Nav

HIDE

Classic Header

{fbt_classic_header}

breaking news

latest

पारस हेल्थ उदयपुर ने बढ़ाईं आधुनिक ऑनकोलॉजी इलाज़ सुविधाएं, कैंसर के खिलाफ़ मजबूत की लड़ाई

एक्सपर्ट ऑन्कोलॉजिस्ट के एक पैनल ने पूरे क्षेत्र में सर्वाइवल रेट को बेहतर बनाने के लिए जल्दी स्क्रीनिंग और पर्सनलाइज़्ड ट्रीटमेंट प्लान के म...



एक्सपर्ट ऑन्कोलॉजिस्ट के एक पैनल ने पूरे क्षेत्र में सर्वाइवल रेट को बेहतर बनाने के लिए जल्दी स्क्रीनिंग और पर्सनलाइज़्ड ट्रीटमेंट प्लान के महत्वपूर्ण पहलू पर ज़ोर दिया

उदयपुर। पारस हेल्थ उदयपुर एडवांस्ड कैंसर केयर सर्विसेज़ को मजबूत करने के लिए मेडिकल, सर्जिकल और रेडिएशन ऑन्कोलॉजी के स्पेशलिस्ट्स को एक ही जगह लाया है। इसका उद्देश्य उदयपुर और आस-पास के इलाकों के मरीज़ों को मरीज़ केंद्रित और टेक्नोलॉजी-ड्रिवन कैंसर इलाज़ प्रदान करना है।

प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पारस हेल्थ उदयपुर के सीनियर ऑंकोलॉजिस्टस ने कैंसर के बढ़ते बोझ के बारे में चर्चा की और कैंसर का जल्दी डायग्नोसिस, पर्सनलाइज्ड ट्रीटमेंट प्लानिंग और मल्टी डिसीप्लिनरी केयर पर जोर दिया। एक्सपर्ट पैनल में मेडिकल ऑंकोलॉजिस्ट और डिपार्टमेंट हेड एंड डायरेक्टर डॉ मनोज महाजन, सर्जिकल ऑन्कोलॉजिस्ट के सीनियर कंसल्टेंट डॉ प्रवीण रमेश अराकेरी, डॉ कीर्ति शिवहरे, सीनियर कंसल्टेंट- रेडिएशन ऑन्कोलॉजिस्ट और डॉक्टर सौरभ शर्मा, सीनियर कंसल्टेंट- सर्जिकल ऑन्कोलॉजिस्ट शामिल थे। इन सभी ने कैंसर इलाज के मौजूदा ट्रेंड के बारे में जानकारी दी और नए इलाज के तरीकों पर चर्चा की।

इस मौके पर बोलते हुए पारस हेल्थ उदयपुर के फैसिलिटी डायरेक्टर डॉक्टर प्रसून कुमार ने कहा, “कैंसर का इलाज सबसे अच्छा तब होता है जब मल्टीडिस्प्लीनरी टीमों के सहयोग से इलाज़ की प्रक्रियाओं को अंजाम दिया जाता है। इलाज प्रक्रिया के हर कदम की योजना के लिए अलग-अलग क्लीनिकल एक्सपटर््स को एक साथ लाकर हम इलाज़ में अंदाजा लगाने की प्रक्रिया को खत्म करते हैं और एक सटीक तथा प्रभावी इलाज़ प्रदान करते हैं। पारस हेल्थ उदयपुर में यह इंटीग्रेटेड तरीका ऑपरेशनल एक्सीलेंस की नींव पर बना है जो यह सुनिश्चित करता है कि हर मरीज को हाई क्वालिटी देखभाल मिले। हम यह भी सुनिश्चित करते हैं कि देखभाल मेडिकल तौर पर प्रभावी हो और बहुत दयालु भाव से दी गई हो।

हॉस्पिटल ने इस बात पर जोर दिया कि पारस हेल्थ उदयपुर कैंसर के इलाज में सारी सुविधाएं प्रदान करता है। इन सुविधाओं में रोबोटिक और मिनिमली इनवेसिव सर्जरी, कीमोथेरेपी, इम्यूनोथेरेपी और एडवांस्ड रेडिएशन थेरेपी भी शामिल है। इस हॉस्पिटल में लगभग हर प्रकार के कैंसर का इलाज होता है जैसे की ब्रेस्ट कैंसर, लंग कैंसर, ब्लड कैंसर, कोलोरेक्टल, सिर और गर्दन कैंसर, गायनेकोलॉजिकल कैंसर, स्किन कैंसर और हड्डी और सॉफ्ट टिश्यू सरकोमा आदि। इलाज में फोकस इस बात पर रहता है कि इलाज़ बहुत सटीक हो, सुरक्षित हो और इससे मिलने वाला परिणाम काफी बेहतर हो।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में कैंसर के बारे में जागरूकता, जल्दी जांच और मरीजों को शिक्षित करने के बारे में भी जोर दिया गया, क्योंकि इससे ही सर्वाइवल रेट बेहतर होता है। पारस हेल्थ उदयपुर एडवांस्ड इंफ्रास्ट्रक्चर और क्लीनिकल एक्सपर्टीज में लगातार निवेश कर रहा है, ताकि ऑंकोलॉजी सर्विसेज को बेहतर बनाया जा सके और मरीजों को उनकी इलाज़ के दौरान सहयोग किया जा सके।

No comments