Page Nav

HIDE

Classic Header

{fbt_classic_header}

breaking news

latest

लफ़्ज़ों की महफ़िल की काव्य गोष्ठी एवं सम्मान समारोह सफलतापूर्वक संपन्न

उदयपुर। शहर की प्रतिष्ठित साहित्यिक संस्था 'लफ़्ज़ों की महफ़िल' द्वारा आयोजित मासिक काव्य गोष्ठी एवं सम्मान समारोह रविवार को अशोका प...


उदयपुर। शहर की प्रतिष्ठित साहित्यिक संस्था 'लफ़्ज़ों की महफ़िल' द्वारा आयोजित मासिक काव्य गोष्ठी एवं सम्मान समारोह रविवार को अशोका पैलेस के बैंक्वेट हॉल में संपन्न हुआ। इस अवसर पर शहर के कई वरिष्ठ और युवा कवियों ने अपनी श्रेष्ठ रचनाएँ प्रस्तुत कर वातावरण को भावपूर्ण बना दिया।

संस्थापक मुकेश माधवानी ने बताया कि गोष्ठी में दिसंबर माह की काव्य प्रतियोगिता के सभी प्रतिभागियों को सम्मान पत्र प्रदान किए गए। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्रोफेसर डॉ. विमल शर्मा, द्वितीय स्थान मनोहर डेम्बला तथा तृतीय स्थान श्रीमती साबिरा पलाना ने प्राप्त किया। सभी विजेताओं को विशेष पुरस्कार व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में शहर के वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. प्रेम भंडारी, प्रोफेसर डॉ. विमल शर्मा, डॉ. शीतल श्रीमाली, डॉ. कामिनी व्यास रावल तथा श्रीमती प्रमिला शरद व्यास को पगड़ी, शॉल, उपरना ओढ़ाकर एवं अभिनंदन पत्र व प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

संयोजक पं. पुरुषोत्तम शाकद्वीपीय ‘प्रेमी’ ने बताया कि गोष्ठी में डॉ. प्रेम भंडारी, मनोहर डेम्बला, शाहिद हुसैन शैदा, आसमा बेगम, प्रोफेसर विमल शर्मा, सुभाष अग्रवाल साकी, गुलजार चित्तौड़गढ़ी, संजय गुप्ता देवेश, साबिरा पलाना, शाद उदयपुरी, एडवोकेट रियाज खान, शकील अलाउद्दीन, कुमार हरीश ‘अमित’, अरुण त्रिपाठी, दाड़म चंद दाड़म, श्रेणीदान चारण, डॉ. इशाक फुर्कत, सरिता कुंवर राव, डॉ. इकबाल सागर, लोकेश चौबीसा, बंशीलाल लोहार, अमृता बोकडिया, अखिलेश जोशी, प्रमिला शरद व्यास, शकुंतला सोनी, प्रकाश तातेड़, साराह आलमशाह, सकिना आलमशाह, डॉ. शीतल श्रीमाली, डॉ. प्रियंका भट्ट, डॉ. कामिनी व्यास रावल, उमर फारूक ओमान, नूतन बेदी एवं कमल प्रकाश मेहता आदि ने अपनी रचनाएँ सुनाकर कार्यक्रम को सफल बनाया।

No comments