कोलकात्ता के रोहित भजनों की सरिता बहायेगें उदयपुर। श्री श्याम सेवा ट्रस्ट की ओर से हर वर्ष की तरह भव्य झूलोत्सव 30 अगस्त शनिवार को सायंकाल ...
कोलकात्ता के रोहित भजनों की सरिता बहायेगें
उदयपुर। श्री श्याम सेवा ट्रस्ट की ओर से हर वर्ष की तरह भव्य झूलोत्सव 30 अगस्त शनिवार को सायंकाल 7 बजे से श्याम मन्दिर निर्माण स्थल, तुलसीदास सराय, डबोक एयरपोर्ट रोड पर होगा।
अध्यक्ष शशिकांत खेतान ने बताया कि प्रमुख भजन गायक- कोलकात्ता से रोहित शर्मा (जिम्मी), उदयपुर से केमिता राठौड, राजसमन्द से रितु श्रीमाली एवं अन्य भजन गायक अपनी हाजरी से श्याम बाबा एवं गणेश जी का गुणगान करेगें। दरबार श्रृंगार के लिए राहुल गोविंद सांवरिया डेकोरेटर जयपुर से, संगतकार उमेश म्यूजिकल ग्रुप नीमच के साथ हिमांशु साउण्ड की मधुर ध्वनि बजेगी। दरबार पाण्डाल, सजावट के अनिल वैद देखेंगे, तो रंगबिरंगी लाइटो से हरिभाई जगमगायेगें। श्याम बाबा को तुलसी खीर चूरमा सहित छप्पन भोग प्रसाद धरायेगे। खेतान के अनुसार श्याम मन्दिर निर्माण कार्य तीव्र गति से चल रहा है, जो हाईवे से नजर आने से आस पास के गांवों के तथा हाईवे से गुजरने वाले वाहनो के राहगीर भी बहु संख्या में दर्शनार्थ आ रहे हैं।

No comments