Page Nav

HIDE

Classic Header

{fbt_classic_header}

breaking news

latest

होण्डा की दो नयी अपग्रेड मोटरसाईकिल सीबी 125 हार्नेट व शाइन डीएक्स 100 भव्य समारोह में लान्च

उदयपुर। होंडा मोटरसाइकिल एण्ड स्कूटर इंडिया ने अपने दो नए अपग्रेड मॉडल होंडा सीबी 125 हॉर्नेट और शाइन 100 डीएक्स आज उदयपुर में हिरणमगरी से.3...


उदयपुर। होंडा मोटरसाइकिल एण्ड स्कूटर इंडिया ने अपने दो नए अपग्रेड मॉडल होंडा सीबी 125 हॉर्नेट और शाइन 100 डीएक्स आज उदयपुर में हिरणमगरी से.3 स्थित द फर्न रेसिडेंसी होटल में होंडा कम्पनी के जोनल इंचार्ज अनिल नागरिया,जोनल मैनेजर सचिन मल्होत्रा,लेकसिटी होंडा के वरुण मुर्डिया,दक्ष होंडा के विकास श्रीमाली एवं रतनदीप होंडा के धर्मेंद्र राव ने लॉन्च किये। इस कार्यक्रम का आयोजन उदयपुर के प्रमुख होंडा डीलर लेकसिटी होंडा, रतनदीप होंडा और दक्ष होंडा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

इस अवसर पर वरूण मुर्डिया ने बताया कि चार रंगो में सीबी 125 हॉर्नेट एक स्टाइलिश और परफॉर्मेंस से भरपूर मोटरसाइकिल है, जो खासतौर पर युवाओं के लिए डिजाइन की गई है। इसमें एलईडी लाइटिंग, ब्लूटूथ, कनेक्टिविटी,यूएसडी फ्रंट फोर्क्स और दमदार 123.94 सीसी इंजन जैसी एडवांस्ड सुविधाएं मिलती हैं।
दक्ष होण्डा के विकास श्रीमाली ने बताया कि वहीं चार रंगो में भी उपलब्ध शाइन 100 डीएक्स एक भरोसेमंद और आरामदायक कम्यूटर बाइक है, जिसमें नया प्रीमियम डिजाइन, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और शानदार माइलेज देने वाला 98.98 सीसी ओबीडी 2 बी इंजन दिया गया है।
इस लॉन्च कार्यक्रम के दौरान बुकिंग करने वाले ग्राहकों के लिए विशेष ऑफर भी रखा गया है। रतनदीप होण्डा के धर्मेन्द्र राव ने बताया कि कार्यक्रम में आने वाले सभी विजिटर्स के लिए लकी ड्रा की भी व्यवस्था की गई है। भाग लेने वाले मेहमान लकी ड्रा कूपन भरकर रोमांचक उपहार जीते। लकी ड्रा की घोषणा कार्यक्रम के दौरान ही की गई।

No comments