शहर विधायक ताराचंद जैन ने गिनाई दो साल उपलब्धियां उदयपुर। उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन ने शुक्रवार को अपने दो साल के कार्यकाल में शहर विधान...
शहर विधायक ताराचंद जैन ने गिनाई दो साल उपलब्धियां
उदयपुर। उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन ने शुक्रवार को अपने दो साल के कार्यकाल में शहर विधानसभा में अब तक हुए कामों को बताया। जैन ने कहा कि दो साल में शहर विधानसभा में विकास के अधिकांश काम पूरे कर दिए है और शेष काम आने वाले समय में पूरे हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि शहर विधानसभा में मुख्य रूप से यातायात की समस्या थी पर शहर में कई सडक़ों को चौड़ा कर और नए रास्तों को खेालकर इस समस्या से निजात दिलाने का प्रयास किया है। शहर विधायक ताराचंद जैन का कहना है कि एलिवेटेड़ रोड़ बनने के बाद तो यातायात की समस्या में काफी हद तक सुधार आएगा।
उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन ने शुक्रवार को पत्रकार वार्ता में अपने दो साल के कामों को गिनाया। उन्होंने बताया कि आयड़ नदी का पुर्नसीमांकन एवं अतिक्रमण मुक्त कर तार फेन्सिग का काम किया जा चुका है। दुर्गानर्सरी एवं फतहपुरा चौराहे को विस्तार किया गया है। आईनॉक्स मॉल के बाहर बोटल नेक खुलवाकर सुभाष नगर, पासपोर्ट ऑफिस, सेवाश्रम लिक रोड़ तक का काम हो गया है। समोर बाग के बाहर 50 वर्षों से अतिक्रमण को शिफ्ट कर संबधित यातायात मार्ग को चौड़ा किया गया है। हाथीपोल चौराहा गेट के सामने जगदीश मंदिर जाने वाले सर्किल पर अतिक्रमण मुक्त किया गया और शहर के अंदर पेंसिल डिवाईडर, पार्किंग लाईन, जेबरा लाईन करवाकर यातायात को सुचारू किया गया हैै। हाथीपोल से राजदर्शन होटल के पास यातायात व्यवस्था के लिए अस्थाई चौकी बनाई है। शहर में यातायात व्यवस्था के लिए रोड़वेज बसों को पूर्व में सूरजपोल एवं मेवाड़ मोटर्स गली से होकर गुजरती थी, जिसको उदियापोल के पिछे कुम्हारों का भट्टा लिंक रोड़ से होकर मार्ग तय करवाया। बाहर से आने वाली आस-पास की छोटी मिनी बसों का संचालन शहर की यातायात व्यवस्था को देखते हुये फतह स्कुल तक पाबंद करवाया गया है। महाराणा भुपाल चिकित्सालय में जनाना हॉस्पीटल के नए भवन के निमार्ण के लिए 120 करोड़ रूपए स्वीकृत करवाएं है और टेण्डर प्रक्रिया चल रही है। शहर में सिटी रेलवे स्टेशन से लेकर कलक्टर आवास तक एलिवेटेड रोड़ का काम चल रहा है। पारस तिराहा पर ओवर ब्रिज निर्माण का काम चल रहा है। माछला मंगरा स्कीम से पटेल सर्किल के बीच अण्डर ब्रिज का काम चल रहा है। 400 केवी ग्रीड गुड़ली को राज्य सरकार से 12 वर्ष बाद पुनरू स्वीकृत करवाया है। शहर में जल आपूर्ति सुदृढ़ीकरण के लिए अटल मिशन 2 के तहत राज्य सरकार द्वारा 215 करोड़ के काम चल रहे है। हाथीपोल सब्जी मंडी में विक्रेताओं को शेड मे बैठाकर व्यवस्थित किया और अतिक्रमियों को हटाकर मार्ग को सुचारू किया। सेक्टर 3 से मादड़ी इन्डस्ट्रील एरिया लिंक रोड़ के मध्य पुलिया निर्माण का काम करवाया गया। पिछोला झील के बेकफुट हरिदास जी की मंगरी से समोर बाग तक पिछोला रिंग रोड़ का काम चल रहा है। सुखेर चौराहे से प्रतापनगर तक रोड़ का सौन्दर्यीकरण एवं नई लाईटो का काम पूरा कर दिया। टेकरी माली कॉलोनी 100 फिट रोड़ से परशुराम चौराहा के बीच में वर्षों से पड़े लम्बित कोर्ट में स्टे में समझाईश कर सडक़ मार्ग का डामरीकरण का काम पूरा करवाया है। कोर्ट चौराहा से मीरा गर्ल्स की ओर जाने वाले मार्ग पर हनुमान जी के मंदिर की निकासी स्थान पर देवस्थान विभाग से वार्ता कर 10 फिट जमीन लेकर सडक़ चौड़ा करवाया जा रहा है। कुम्हारो का भट्टा ब्रिज के नीचे एंव सेवाश्रम से आयड़ जाने वाले लिंक रोड़ रोड़ पर लगी डीपी को हटवाकर सडक़ मार्ग को खुलवाया। आरके सर्किल पर अवैध रूप से चल रहे ठेला व्यवसायियों को हटाकर चौराहे चौड़ा किया है। ब्रह्मपोल के बाहर मस्जिद के सामने 2 बीघा 8 बीस्वा जमीन को अतिक्रमण मुक्त करा बाउण्ड्रीवाल बनवाई और वहां पर पार्किंग का काम करवाया जा रहा है। शहर में 39 सरकारी विद्यालयों में लगभग 7 करोड़ का डीएमएफटी मद के माध्यम से मरम्मतों का काम स्वीकृत करवाए है। उदियापोल रोड़वेज डिपो मरम्मत एवं रखरखाव के 20 लाख का कार्य स्वीकृत करवाए है। शहर में पांच बड़े चौराहों उदियापोल चौराहा, कोर्ट चौराहा, अरावली पार्क, स्वरूप सागर, ठौकर चौराहा, इन्द्रप्रस्थ गार्डन विश्व विद्यालय मार्ग पर विधायक मद से हाईमास्क लाईट स्वीकृत करवाए है। शहर के 37 विद्यालयों में 74 विधायक प्रतिनिधियों की नियुक्ति कर विद्यालय प्रबन्धन में सहभागिता की है। अम्बेरी पुलिया के नीचे अस्थाई चौकी का गठन किया है। मुखर्जी चौक सब्जी मंडी में विक्रेताओं को शेड में बैठाकर व्यवस्थित करने एवं अस्थाई पुलिस चौकी का काम किया जा रहा है।
उदयपुर शहर के सभी ऑटो पर ऑटो मालिक व चालक का नाम, फोन नम्बर गाड़ी नंबर के स्टीकर लगाने का काम किया गया और जल्द ही ड्रेस कोड का नियम लागू किया जाएगा। पुराना अशोका ग्रीन से बेकनी पुलिया, युर्निवर सिटी रोड़ तक 60 फिट रोड़ का काम चल रहा है। पुराने अशोकाग्रीन के बाहर, विश्वविद्यलाय मार्ग शोभागपुरा 100 फिट लिंक रोड़, ठौकर चौराहा के विस्तारिकरण कम चल रहा है। सेक्टर 3 से सेवाश्रम ओवर ब्रिज नेहरू हॉस्टल के बाहर सर्विस रोड़ का काम शुरू कर दिया है। बोहरा गणेश जी चौराहा के पास वर्षों से पड़ी देवस्थान विभाग की भूमि लगभग 1 बीघा भूमि पर पार्किंग का काम चल रहा है।
उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन ने बताया कि इसके साथ ही शक्ति नगर, नगर निगम के पिछे से मेवाड़ मोटर्स की गली, उदियापोल रोड़वेज बस स्टेण्ड मार्ग तक लिंक रोड़ का कार्य चल रहा है। चेटक चौराहा स्थित पलटन मस्जिद के बाहर का नवीनीकरण एवं विस्तारीकरण का कार्य चल रहा है। टेकरी चौराहा से राडाजी चौराहे के पीछे नए रोड़ का काम प्रगति पर है। माली कॉलोनी 100 फिट हनुमान जी मंदिर से नौखा के पास गुजरने वाली रेलवे लाईन के नीचे अण्डर ब्रिज होते हुये रेलवे लाईन के पास-पास होते हुये सिक्ख कॉलोनी तक वैकल्पिक मार्ग एवं रेलवे अण्डरब्रिज का निर्माण कार्य प्रस्तावित है। शहर मे ट्राफिक व्यवस्था को सूचारू रूप से करने लावारिस वाहनों एवं नो पार्किंग जॉन में खड़े वाहनों को हटाने के लिए दो क्रेने उदयपुर विकास प्राधिकरण से ट्राफिक विभाग को देना प्रस्तावित है। औदिच्य समाज महालक्ष्मी मंदिर के पास की 12000 स्क्वायर फिट की भूमि पर पार्किंग प्रस्तावित है। आयड़ पुलिस चौकी को आयड़ थाना में क्रमोन्नत करने का प्रयास किया जा रहा है। शहर में विभिन्न स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम चल रहा है। पुरोहितों के तालाब तक 80 फिट रोड़ का निर्माण कार्य प्रगतिरत है। पुष्प वाटिका के पास हनुमान मंदिर के पिछे नगर निगम की भूमि पर पार्किंग कार्य प्रस्तावित एवं पुष्प वाटिका से अम्बामाता मंदिर तक रोड़ चौड़ा करने का काम प्रगति पर है। विद्या निकेतन, हिरणमंगरी 100 फिट रोड़ से माली कॉलोनी 100 फिट रोड़ तक नाले एवं रोड़ से अतिक्रमण हटाने का कार्य 31 जनवरी तक पूरा होगा। इस दौरान शहर जिलाध्यक्ष गजपाल सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष अल्का मूंदड़ा, पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश भट्ट, वरिष्ठ नेता मांगीलाल जोशी, पूर्व महापौर रजनी डांगी, रविन्द्र श्रीमाली, युधिष्ठर कुमावत, चर्न्द्रगुप्तसिंह चौहान, पारस सिंघवी सहित अन्य भाजपा नेता उपस्थित थे।
शहर विधानसभा में 685 नाम कटे
इस मौके पर शहर विधायक ताराचंद जैन ने कहा कि कांग्रेस के पास ना तो कोई मुद्दा है और ना ही कोई विजन। विधायक जैन ने कहा कि कांग्रेस ने मुझ पर हजारों लोगों के नाम एसआईआर में कटवाने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन कर मेर पुतला दहन किया था पर जिला प्रशासन ने एसआईआर की जो सूची जारी की है उसमें शहर विधानसभा मेें से मात्र 685 लोगों के नाम ही कटे है। ये नाम भी उन लोगों के कटे है, जो शादी कर अन्यत्र चले गए है या अन्य जगह पर शिफ्ट हो गए है। विधायक जैन का कहना है कि कांग्रेस नेता केवल और केवल जनता को भ्रमित करने का काम कर रहे है।
.jpeg)
No comments