Page Nav

HIDE

Classic Header

{fbt_classic_header}

breaking news

latest

डिप्टी पूर्व के कार्यालय का किशनपोल में उद्घाटन, शहर विधायक के प्रयासों से किशनपोल में शिफ्ट हुआ

क्षेत्र में पुलिस अधिकारियों के आवाजाही होने अपराधों पर लगेगी नकेल उदयपुर। शहर विधानसभा मेंं आने वाले डिप्टी पूर्व के नए कार्यालय का शुक्रवा...

क्षेत्र में पुलिस अधिकारियों के आवाजाही होने अपराधों पर लगेगी नकेल

उदयपुर। शहर विधानसभा मेंं आने वाले डिप्टी पूर्व के नए कार्यालय का शुक्रवार को उदघाटन हुआ। शहर विधायक ताराचंद जैन के प्रयासों से डिप्टी कार्यालय को किशनपोल में शिफ्ट किया गया। अति संवेदनशील क्षेत्र में कार्यालय शिफ्ट होने से यहां पर पुलिस अधिकारियों का आना-जाना लगा रहेगा, जिससे इस क्षेत्र में अपराधों पर नकेल लगेगी। इस कार्यालय की शुरूआत से पहले यहां पर विधि-विधान से पूजन किया गया। 

जानकारी के अनुसार पूर्व में डिप्टी पूर्व का कार्यालय सूरजपोल चौकी के पास चलता था। यहां से यह कार्यालय पुलिस लाईन में शिफ्ट हो गया। शहर विधायक ताराचंद जैन ने पुलिस के आला अधिकारियों से चर्चा कर इस कार्यालय किशनपोल चौकी के पास शिफ्ट करवाया गया। इस कार्यालय के मरम्मत कर इसे नया करने के लिए शहर विधायक ने नगर निगम को निर्देश दिए और निगम ने इस कार्यालय के निर्माण में अपना सहयोग दिया। खांजीपीर, किशनपोल क्षेत्र अति संवदेनशील क्षेत्रों में आता है और इस क्षेत्र में डिप्टी कार्यालय के शिफ्ट होने से यहां पर पुलिस अधिकारियों का आना-जाना लगा रहेगा, जिससे यहां पर अपराधों पर लगाम लगेगी। शुक्रवार को इस कार्यालय के उद्घाटन से पहले विधि-विधान से पूजा-अर्चना की गई और इसके बाद शहर विधायक ताराचंद जैन, ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, कलेक्टर नमित्त मेहता, एसपी योगेश गोयल, नगर निगम आयुक्त अभिषेक खन्ना ने इस कार्यालय का उद्घान किया। इसके बाद डिप्टी पूर्व सूर्यवीरसिंह ने पदभार ग्रहण किया। इस दौरान शहर अध्यक्ष गजपाल सिंह, महामंत्री पारस सिंघवी, पंकज बोराणा, देवीलाल सालवी के साथ-साथ पूर्व जिलाध्यक्ष रविन्द्र श्रीमाली, चन्द्रगुप्त सिंह, अतुल चंडालिया सहित कई लोग उपस्थित थे।


No comments