Page Nav

HIDE

Classic Header

{fbt_classic_header}

breaking news

latest

नारायण सेवा में वसंतोत्सव

उदयपुर, 23 जनवरी।  नारायण सेवा संस्थान द्वारा संचालित नारायण चिल्ड्रन एकेडमी, उदयपुर में शुक्रवार को  वसंतोत्सव एवं नेताजी सुभाष चंद्र बोस ज...


उदयपुर, 23 जनवरी। 
नारायण सेवा संस्थान द्वारा संचालित नारायण चिल्ड्रन एकेडमी, उदयपुर में शुक्रवार को  वसंतोत्सव एवं नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।

इस अवसर पर संस्थान की निदेशक वंदना अग्रवाल ने बताया कि बच्चों ने स्वतंत्रता संग्राम के महानायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस को स्मरण करते हुए माता सरस्वती की पूजा-अर्चना की। ऐसे आयोजनों से बच्चों में संस्कृति, राष्ट्रप्रेम और आत्मविश्वास का विकास होता है। कार्यक्रम में बच्चों ने पीले पुष्पों से सरस्वती माता का श्रृंगार किया तथा परिसर स्थित माता सरस्वती मंदिर के प्रवेश द्वार पर पीले फूलों से आकर्षक रंगोली भी बनाई।
विद्यालय की प्राचार्य अर्चना गोलवलकर ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने भारत को स्वतंत्रता और स्वाभिमान का मार्ग दिखाया, वहीं माता सरस्वती हमें ज्ञान, कला और बुद्धि का वरदान देती हैं। 

No comments