उदयपुर 4 सितंबर। वस्तु एवं सेवा कर जीएसटी में बदलाव की बड़े स्तर पर घोषणा कर जीएसटी काउंसिल द्वारा उसे मंजूरी देने, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी...
उदयपुर 4 सितंबर। वस्तु एवं सेवा कर जीएसटी में बदलाव की बड़े स्तर पर घोषणा कर जीएसटी काउंसिल द्वारा उसे मंजूरी देने, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 15 अगस्त 2025 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले की प्राचीन से की गई घोषणा को संकल्प से सिद्धि तक क्रियान्वित कर देश के हर वर्ग को राहत प्रदान की है।
भारतीय जनता पार्टी उदयपुर ने केंद्र सरकार के इस दीपावली से पहले देश की जनता को दिए तोहफे का स्वागत करती है एवं जनता के प्रति प्रधानमंत्री के नेतृत्व में केंद्र सरकार की जवाबदेही की सराहना करती है।
लोकसभा सांसद डॉ मन्नालाल रावत, राज्यसभा सांसद चुन्नीलाल गरासिया, भाजपा शहर जिला अध्यक्ष गजपाल सिंह राठौड़ देहात जिला अध्यक्ष पुष्कर तेली जिला प्रभारी बंशीलाल खटीक शहर विधायक ताराचंद जैन ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक प्रमोद सामर शहर जिला महामंत्री पारस सिंघवी देवीलाल सालवी पंकज बोराणा देहात जिला महामंत्री आकाश बागरेचा दीपक शर्मा ने जीएसटी काउंसिल की 56 वी बैठक में मोदी सरकार द्वारा जिस प्रकार से जीएसटी की दरों को घटाया है और आम जीवन के उपयोग की वस्तुओं पर जीएसटी को शून्य तक किया है,से देश की जनता को बड़ी राहत दिलाने का स्वागत अभिनंदन किया है, टैक्स स्लैब को भी दो में सीमित करने पर उपभोक्ताओं और कारोबारीयो को भी राहत दिलानेवाली सराहना की है। देशवासियों को दिवाली से पहले दिवाली मनाने का अवसर प्रदान किया।
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं मांगीलाल जोशी, रवींद्र श्रीमाली दिनेश भट्ट युधिष्ठिर कुमावत रजनी डांगी चंद्र सिंह कोठारी महिला मोर्चा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ अलका मूंदड़ा, उदयपुर महिला समृद्धि बैंक की अध्यक्ष डॉ किरण जैन, महिला मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष पिंकी मांडावत, पूर्व प्रदेश कोषाध्यक्ष किरण तातेड, पूर्व जिला परिषद प्रतिपक्ष नेता मणिबेन पटेल , जनजाति मोर्चे की प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष मीणा अनुसूचित जाति मोर्चे के प्रदेश उपाध्यक्ष शैलेंद्र चौहान विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक प्रवीण खंडेलवाल, आपदा एवं राहत विभाग के प्रदेश संयोजक डॉ जिनेंद्र शास्त्री ने उदयपुर संभाग मीडिया प्रभारी चंचल कुमार अग्रवाल सोशल मीडिया प्रदेश सहसंयोजक मोहित सनाढ्य आदि ने कहा कि आम उपभोक्ता की दैनिक जीवन की वस्तुओं दूध पनीर रोटी हेल्थ और जीवन बीमा एवं अन्य जरूरी चीजों पर जीएसटी को शून्य करने से बड़ी राहत मिलेगी।
भारतीय जनता पार्टी शहर जिला उपाध्यक्ष तख्त सिंह शक्तावत, हंसा माली जगदीश शर्मा शंभू गमेती देवनारायण धाबाई करण सिंह शक्तावत दिग्विजय श्रीमाली सहित जिला पदाधिकारीयो ने कहा कि आम आदमी की मूलभूत आवश्यकताओं की वस्तुओं जिसमें विशेष कर रोटी कपड़ा मकान कृषि शिक्षा स्वास्थ्य आदि क्षेत्रों को विशेष महत्व देकर राहत देना अंत्योदय के सपने को साकार करना है।
मंडल अध्यक्ष रंजीत दिगपाल विजय आहुजा रुचिका चौधरी माहेश्वरी गोस्वामी अमृत मेनारिया कन्हैया वैष्णव प्रताप सिंह राठौड़ मोहन पटेल मोहन मीणा मुकेश जोशी सुनील चौधरी कमलेश शर्मा ने कहा कि 8 वर्ष के अनुभव एवं व्यवहारिकता के आधार पर लिए गए इस ऐतिहासिक निर्णय से विद्यार्थी मजदूर व्यापारी किसान युवा एवं महिला वर्ग को बड़ी राहत के साथ व्यापार में राहत मिलेगी जिससे सामाजिक आर्थिक उन्नयन होगा।
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी सीमा चंपावत अशोक नागदा नरपत सिंह आसोलिया, कृष्णकांत कुमावत जिला प्रवक्ता गोविंद दीक्षित भंवर सिंह देवड़ा दुदाराम डांगी नरेश भादविया, विजय दलाल ओम पारीक ने कहा कि जीएसटी की दरों में कटौती से आम आदमी के जीवन में बड़ा बदलाव आएगा और इससे आम आदमी की जिंदगी को बेहतर और आसान बनाने में सहायक सिद्ध होगा। इस निर्णय से भारत की अर्थव्यवस्था को भी मजबूती प्राप्त होगी और छोटे मंझोले व्यापारियों और कारोबारीयो के लिए व्यापार करना आसान होगा। मोदी सरकार ने नजर के चश्मे से लेकर 33 प्रकार की दवाइयां और गंभीर बीमारियों की दवाइयां को और उसके साथ जितने भी मेडिकल कृषि के उपयोग में आने वाले यंत्र आदि को भी कर से शून्य करके बहुत बड़ी राहत प्रदान की है।
भाजपा का मानना है कि इस प्रकार के निर्णय से लोगों को राहत एवं ग्राहकों को सीधा फायदा होगा,इससे टैक्स सिस्टम आसान होगा, आम आदमी और इंडस्ट्रीज को बड़ी राहत प्राप्त होगी और हर व्यक्ति की खरीद क्षमता बढ़ेगी।
No comments