उदयपुर। चार्टर अध्यक्ष लायन मुकेश माधवानी ने बताया की लायंस क्लब उदयपुर मेवाड़ गौरव एवं उदयपुर एलिट प्रांत 3233 ई 2 द्वारा नव प्रायोजित और ला...
उदयपुर। चार्टर अध्यक्ष लायन मुकेश माधवानी ने बताया की लायंस क्लब उदयपुर मेवाड़ गौरव एवं उदयपुर एलिट प्रांत 3233 ई 2 द्वारा नव प्रायोजित और लायन्स क्लब इंटरनेशनल की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए लायन्स क्लब उदयपुर अशोका का पदस्थापना एवं चार्टर प्रस्तुतीकरण समारोह अभ्युदय शनिवार, 6 सितंबर 2025 को संपन्न हुआ।
लायन्स भवन, देवाली में आयोजित इस भव्य समारोह में क्लब की नई कार्यकारिणी ने पूरे जोश के साथ अपना पदभार ग्रहण किया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रांतपाल लायन राम किशोर गर्ग और संभागीय अध्यक्ष लायन अंजुला अग्रवाल ने शिरकत की। पदस्थापना अधिकारी के तौर पर पूर्व प्रांतपाल लायन अनिल नाहर और क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन वंदना शुक्ला ने नई कार्यकारिणी को उनके दायित्वों की शपथ दिलाई। वहीं, प्रांतीय समन्वयक-जीईटी लायन जितेंद्र मित्तल ने बतौर सदस्यता शपथ अधिकारी के रूप में सदस्यों को शपथ दिलाई। इस अवसर पर लायन मुकेश माधवानी ने अध्यक्ष, लायन श्रीचंद खथूरिया ने सचिव और लायन मनीष जैन ने कोषाध्यक्ष का पदभार संभाला। इनके साथ ही पूरी कार्यकारिणी ने क्लब की सेवा गतिविधियों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर लायंस क्लब मेवाड़ गौरव अध्यक्ष लायन माधवी शर्मा, सचिव महेश शर्मा, कोषाध्यक्ष आलोक भटनागर उपस्थित रहे। क्लब एक्सटेंशन अध्यक्ष समारोह संयोजक लायन राजेश शर्मा के अलावा उदयपुर एलिट के अध्यक्ष लायन नरेश नागदा, एलिट सचिव लायन शरद जैन और एलिट कोषाध्यक्ष लायन अरविंद जैन आदि उपस्थित रहे।
समारोह की सफलता में इवेंट चेयरपर्सन एवं संयोजक लायन राजेश शर्मा के साथ-साथ लायन्स क्लब मेवाड़ गौरव और उदयपुर एलाइट की पूरी टीम का अहम योगदान रहा। श्अभ्युदयश् समारोह में बड़ी संख्या में लायन्स सदस्य, समाज के प्रतिष्ठित व्यक्ति और विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे, जिन्होंने नई कार्यकारिणी को उनके सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दीं।

No comments