Page Nav

HIDE

Classic Header

{fbt_classic_header}

breaking news

latest

राकेश बजाज जय हनुमान रामचरित मानस प्रचार समिति ट्रस्ट के संरक्षक मनोनीत

उदयपुर। जय हनुमान रामचरित मानस प्रचार समिति ट्रस्ट, उदयपुर मेवाड़ द्वारा श्री राकेश बजाज को ट्रस्ट का संरक्षक (ैंदतोंां) मनोनीत किया गया है। ...

उदयपुर। जय हनुमान रामचरित मानस प्रचार समिति ट्रस्ट, उदयपुर मेवाड़ द्वारा श्री राकेश बजाज को ट्रस्ट का संरक्षक (ैंदतोंां) मनोनीत किया गया है। यह ट्रस्ट एक धार्मिक एवं सेवा-प्रधान संस्था है, जो सतत सामाजिक एवं आध्यात्मिक कार्यों में सक्रिय है।

इस अवसर पर ट्रस्ट के अन्य संरक्षक अधिवक्ता निर्मल पंडित भी उपस्थित रहे। उन्होंने राकेश बजाज के ट्रस्ट से जुड़ने को संस्था के लिए अत्यंत लाभकारी बताते हुए कहा कि उनके अनुभव, सामाजिक जुड़ाव एवं सेवा भावना से संस्था के सेवा कार्यों को नई गति व दिशा मिलेगी।
संस्था के संस्थापक सचिव पं. सत्यनारायण चौबीसा ने औपचारिक रूप से यह जानकारी साझा करते हुए बताया कि श्री राकेश बजाज की नियुक्ति संस्था की कार्यक्षमता को सुदृढ़ करने तथा धार्मिक व सामाजिक सरोकारों को और व्यापक रूप देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

No comments