उदयपुर। लाइफ़ प्रोगेसिव सोसायटी और सहार चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से महात्मा गांधी अंग्रेजी विद्यालय सेक्टर 11, उदयपुर में 80 बच्चों को निशुल्क ...
उदयपुर। लाइफ़ प्रोगेसिव सोसायटी और सहार चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से महात्मा गांधी अंग्रेजी विद्यालय सेक्टर 11, उदयपुर में 80 बच्चों को निशुल्क जूते व मोजे वितरण किए गए।
सामाजिक कार्यकर्ता अमज़द शेख़ ने बताया कि सोसायटी के प्रबंधक डॉक्टर खलिल अगवानी, प्रोजेक्ट समनव्यक अमरिन बानो, फातिमा, शानू खान व विद्यालय परिवार के सदस्यों की इसमें सहभागिता रही। आने वाले समय में सोसायटी अपने स्तर पर बच्चों के लिए और भी आवश्यक सामग्री वितरण करेगी। यह जानकारी डॉक्टर खाली लगवानी ने दी और समस्त विद्यालय परिवार का आभार व्यक्त किया। विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों ने अतिथियों का आदर सत्कार किया और सभी को धन्यवाद दिया।

No comments