Page Nav

HIDE

Classic Header

{fbt_classic_header}

breaking news

latest

श्री सेन वरिष्ठ नागरिक मंडल का आओ मंदिर चले कार्यक्रम 27 दिसंबर को

उदयपुर, 17 दिसंबर, श्री सेन वरिष्ठ नागरिक मंडल उदयपुर द्वारा आओ मंदिर चले कार्यक्रम के तहत 27 दिसंबर शनिवार को कुंभलगढ़ मार्ग बागेरी नाका के ...


उदयपुर, 17 दिसंबर, श्री सेन वरिष्ठ नागरिक मंडल उदयपुर द्वारा आओ मंदिर चले कार्यक्रम के तहत 27 दिसंबर शनिवार को कुंभलगढ़ मार्ग बागेरी नाका के पास स्थित प्राचीन करधर बावजी के मंदिर पर दर्शन पूजा अर्चना एवं भजन कीर्तन का कार्यक्रम होगा। यह निर्णय मंडल के संस्थापक संरक्षक राजेंद्र सेन की अध्यक्षता में गायरियावास में आयोजित बैठक में लिया गया। मंडल के अध्यक्ष अशोक सांखला ने बताया कि मंडल के कार्यकारिणी के सदस्यों की बैठक गायरियावास स्थित कार्यालय पर मंडल के संस्थापक संरक्षक राजेंद्र सेन की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में  27 दिसंबर शनिवार को कुंभलगढ़ मार्ग बागेरी नाका के पास स्थित करधर बावजी का विशाल प्राचीन मंदिर है इस मंदिर में आओ मंदिर चले कार्यक्रम के तहत बावजी के दर्शन,पूजा अर्चना एवं भजन कीर्तन का कार्यक्रम होगा.. इस अवसर पर आसपास के दर्शनीय स्थलों का भी भ्रमण किया जाएगा। 

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि मंडल के सदस्यों के लिए सामूहिक एकादशी उद्यापन का आयोजन निकट भविष्य में कराया जा रहा है। इसमें समाज के इच्छुक व्यक्ति उद्यापन में भाग लेना चाहे वह भी भाग ले सकेंगे। इस बारे में अधिक जानकारी के लिए मंडल के पदाधिकारी से संपर्क कर सकते हैं। 

मंडल का वार्षिकोत्सव जनवरी 26 के अंतिम सप्ताह में आयोजित करने का निर्णय भी लिया गया है तथा जो भी मंडल के नए सदस्य बनना चाहते हैं वह सदस्य भी बन सकते हैं उनके लिए आवेदन करने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। अंतिम दिनांक 10 जनवरी 2026 है। वे मंडल के पदाधिकारी से संपर्क कर सकते है। बैठक में महामंत्री कैलाश चंद्र बारबर, कोषाध्यक्ष माधव लाल सेन चंद्रप्रकाश सेन,ललित सेन, किशन हंसवाल, मुकेश पवार महेश चंद्र सेन, नर्मदा सेन एवं गीता सेन आदि उपस्थित थे। 


No comments