Page Nav

HIDE

Classic Header

{fbt_classic_header}

breaking news

latest

आईटीएफ-400 मास्टर्स टेनिस प्रतियोगिता में उदयपुर के डॉ. दीपांकर चक्रवर्ती रनर अप रहे

उदयपुर। अन्तर्राष्ट्रीय टेनिस फेडरेशन द्वारा जयपुर स्थित जयपुर क्लब एंव जय क्लब के टेनिस कोर्ट पर आयोजित आईटीएफ-400 मास्टर्स टेनिस प्रतियोगि...


उदयपुर। अन्तर्राष्ट्रीय टेनिस फेडरेशन द्वारा जयपुर स्थित जयपुर क्लब एंव जय क्लब के टेनिस कोर्ट पर आयोजित आईटीएफ-400 मास्टर्स टेनिस प्रतियोगिता में उदयपुर के वेटरन टेनिस खिलाड़ी डॉ.दीपांकर चक्रवर्ती 60 वर्ष आयुवर्ग में रनर अप रहे।

फाईनल में डॉ. दीपांकर चक्रवर्ती का मुकाबला मेरठ के पुनीत गुप्ता के साथ हुआ। जिसमें पुनीत गुप्ता ने डॉ. दीपांकर को कड़े संघर्ष में पराजित किया। इस प्रदर्शन से डॉ. दीपंाकर को 280 अंक प्राप्त हुए। इससे पूर्व दीपांकर ने क्वार्टर फाईनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए दिनेश फुलवारिया को 6-3,6-2 से तथा सेमीफाईनल में लोकेश पुरोहित को 6-1,6-1 से पराजित कर फाईनल में प्रवेश किया।

इस प्रतियोगिता में भारत के अलावा जर्मनी,फिनलैण्ड,चीन,एंव कई देशों के खिलाड़ियों ने भाग लिया।  विजेताओं व उप विजेताओं को ट्रॉफी के अलावा नगद राशि से पुरूस्कृत किया गया। राजस्थान टेनिस एसोसिएशन के तत्वावधान में जयपुर क्लब में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके सभी खिलाड़ि़यों को स्मृतिचिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राजस्थान टेनिस संघ के सचिव डॉ.राजीव शर्मा,जयपुर क्लब के अध्यक्ष,सचिव सहित  अनेक पदाधिकारी मौजूद थे।

No comments