उदयपुर। रोटरी क्लब उदयपुर द्वारा डॉ. कोठारी नेत्र अस्पताल और विजन फाउंडेशन ट्रस्ट के सहयोग से नाईयों की तलाई स्थित तेरापंथ सभा भवन में निःशु...
उदयपुर। रोटरी क्लब उदयपुर द्वारा डॉ. कोठारी नेत्र अस्पताल और विजन फाउंडेशन ट्रस्ट के सहयोग से नाईयों की तलाई स्थित तेरापंथ सभा भवन में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। क्लब अध्यक्ष दीपक मेहता ने बताया कि नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. अनिल कोठारी के नेतृत्व में आयोजित इस शिविर में 171 मरीजों को निःशुल्क परामर्श दिया गया। रोटेरियन डॉ. अनिल कोठारी और उनकी टीम के सौजन्य से डॉ. कोठारी आई हॉस्पीटल में 61 मरीजों की सफल सर्जरी की गई, जिनमें इंट्राओकुलर लेंस प्रत्यारोपण भी शामिल था। मरीजों को निःशुल्क भोजन और आवास की सुविधा प्रदान की गई।
इस अवसर पर अध्यक्ष रोटेरियन दीपक मेहता, सचिव रोटेरियन विनीत दमानी,अम्बालाल बोहरा, श्रीपत सिंह मेहता, वैभव धींग, पदम दुगड़, ओपी सहलोत, पीएल पुजारी और सुनील गांग सहित अनेक सदस्य मौजूद थे। यह कार्यक्रम समुदाय की सेवा और नेत्र स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के प्रति रोटरी क्लब की प्रतिबद्धता का प्रमाण था।

No comments