Page Nav

HIDE

Classic Header

{fbt_classic_header}

breaking news

latest

हिन्दुस्तान जिंक की जावर माइन्स में 49वें खान सुरक्षा सप्ताह का सफलतापूर्वक भव्य समापन

हिन्दुस्तान जिंक ने  49 वें खान सुरक्षा सप्ताह में सुरक्षा और नवाचार को दिया बढ़ावा   उदयपुर , 18  दिसंबर  2025 । खान सुरक्षा महानिदेशालय ,  ...


हिन्दुस्तान जिंक ने 49वें खान सुरक्षा सप्ताह में सुरक्षा और नवाचार को दिया बढ़ावा

 उदयपुर, 18 दिसंबर 2025। खान सुरक्षा महानिदेशालयउदयपुर क्षेत्र के तत्वावधान मेंहिन्दुस्तान जिंक की जावर माइन्स में 49वें खान सुरक्षा सप्ताह का सफलतापूर्वक भव्य समापन हुआ। उदयपुर के जावर माइन्स के जावर स्टेडियम में आयोजित इस कार्यक्रम का मुख्य विषय सुरक्षित सांसगर्मी से बचाव - सिलिकोसिस और हीट स्ट्रेस की रोकथाम था। इस आयोजन में क्षेत्र की 450 से अधिक खदानों और 900 से अधिक प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक ध्वजारोहण और सुरक्षा शपथ के साथ हुई।

माइंस इंस्पेक्शन सप्ताह नवंबर 2025 में शुरू हुआ। ऑर्गेनाइज्ड सेक्टर की खदानों का इंस्पेक्शन 2 नवंबर से 8 नवंबर तक किया गया और अनऑर्गेनाइज्ड खदानों का इंस्पेक्शन 9 नवंबर से 15 नवंबर तक किया गया। 16 नवंबर 2025 को जावर माइंस में ट्रेड टेस्ट कॉम्पिटिशन ऑर्गनाइज किया गया। सभी ट्रेड टेस्ट कॉम्पिटिशन और अलग-अलग माइन कैटेगरी के प्राइज 18 दिसंबर 2025 को समापन समारोह में अतिथियों द्वारा दिए गए।

समापन समारोह में मुख्य अतिथि आर.टी. मांडेकरउप महानिदेशक (उत्तर पश्चिम क्षेत्र) टॉम मैथ्यूनिदेशक खान सुरक्षाउदयपुर क्षेत्रअरुण मिश्रासीईओहिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड,  किशोर कुमार एससीओओहिन्दुस्तान जिंक,  विशाल गोयलउप निदेशक उदयपुर क्षेत्रलालूराम मीणामुख्य सचिवजावर माइन मजदूर संघप्रकाश कुमार - खान सुरक्षा निदेशक (इलेक्ट्रिकल) - उत्तर पश्चिमी क्षेत्रसंदीप श्रीवास्तव - खान सुरक्षा निदेशक (मैकेनिकल)रघु मेरेगु - खान सुरक्षा निदेशक (इलेक्ट्रिकल),राजेश केसवानी - यूनिट हेड - जेके लक्ष्मी सीमेंट लिमिटेडसिरोही उपस्थित थे।

एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

माइंस सेफ्टी वीक ट्रेड टेस्ट में 12 ओपन-कास्ट और 16 अंडरग्राउंड ट्रेड में 330 से अधिक उम्मीदवारों ने प्रतिस्पर्धा कीजबकि अलग-अलग खानों की 15 फर्स्ट-एड टीमों ने आपातकालीन प्रतिक्रिया कौशल का प्रदर्शन किया। विशाल गोयल के अनुसारइस प्रतियोगिता ने संगठित और असंगठित दोनों खनन क्षेत्रों के प्रतिभागियों को व्यावहारिक सुरक्षा और तकनीकी कौशल को बेहतर बनाने के लिए एक साथ लाया। विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 173 ट्रेड टेस्ट विजेताओं को सम्मानित किया गया और विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्टता और कौशल का उत्सव मनाते हुए उन्हें पुरस्कार प्रदान किए गए।

कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने लगभग 50 स्टालों का उद्घाटन और अवलोकन किया। इन स्टालों पर खदानों में अपनाई जा रही नई तकनीकोंसर्वोत्तम प्रथाओं और कार्यस्थल की सुरक्षा से जुड़ी पहलों को प्रदर्शित किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत में हिन्दुस्तान जिंक के सीओओ किशोर कुमार एस ने कार्यक्रम की रूपरेखा रखते हुए कर्मचारियों की सुरक्षाक्षमता निर्माण और आपसी सहयोग के प्रति कंपनी की प्रतिबद्धता को दोहराया।

कार्यक्रम में हिन्दुस्तान जिंक के सीईओ अरुण मिश्रा ने कहा कि, “ हिन्दुस्तान जिंक मेंसुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता हैऔर यह सिर्फ एक प्रोटोकॉल नहीं हैबल्कि हमारे संचालन के हर पहलू में गहराई से जुड़ा एक मुख्य मूल्य है। हम अपने सभी साइटों पर सुरक्षासमावेशन और नवाचार के उच्चतम मानकों को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैंऔर माइंस सेफ्टी वीक जैसी पहलें तैयारीटीम वर्क और परिचालन उत्कृष्टता पर हमारे फोकस का शक्तिशाली प्रतिबिंब हैं। निरंतर सुधारमजबूत शासन और नियामकों और उद्योग निकायों के साथ सहयोग के माध्यम सेहिंदुस्तान जिंक मजबूतभविष्य के लिए तैयार संचालन बनाने का प्रयास करता है जहां हर शिफ्ट सुरक्षा के साथ शुरू और समाप्त होती है। इस साल सभी महिला टीमों और युवा पेशेवरों की उत्साही भागीदारी विशेष रूप से प्रेरणादायक हैक्योंकि यह हमारे सुरक्षा प्रणालियों को मजबूत करता है और पूरे संगठन में गर्वस्वामित्व और उद्देश्य की गहरी भावना भी जगाता है।”

कार्यक्रम में आर.टी. मांडेकरडीडीजीउत्तर-पश्चिम क्षेत्र ने कहा कि, “सुरक्षा और स्वास्थ्य हमारी मुख्य प्राथमिकताएं हैंऔर भारत के खनन क्षेत्र ने पिछली सदी में हताहतों की दर को कम करने में उल्लेखनीय प्रगति की है। यह देखकर उत्साहजनक है कि खनिक सक्रिय रूप से उन्नत सुरक्षा प्रथाओं को अपना रहे हैं और निरंतर सुधार की संस्कृति को अपना रहे हैं। खान सुरक्षा महानिदेशालय हिन्दुस्तान जिंक जैसे जिम्मेदार संगठनों के साथ मिलकर नवाचार को बढ़ावा देनेसुरक्षा मानकों को मजबूत करने और शून्य नुकसान के लक्ष्य की ओर सामूहिक रूप से बढ़ने के लिए प्रतिबद्ध है।”

कर्मचारियों की टीमों ने सुरक्षा पर आधारित नाटकों और लोक नृत्यों के जरिए सुरक्षा संस्कृति का संदेश दिया। ध्वज का हस्तांतरणरू निरंतरता के प्रतीक के रूप मेंखान सुरक्षा सप्ताह का झंडा जेके लक्ष्मी सीमेंट को सौंपा गयाजो अगले साल के कार्यक्रम की मेजबानी करेगा। हिन्दुस्तान जिंक प्रबंधनकर्मचारियों और यूनियन नेताओं ने सुरक्षा मानकों को बनाए रखने की शपथ ली। जावर ग्रुप ऑफ माइंस के आईबीयू-सीईओ अंशुल खंडेलवाल ने धन्यवाद प्रस्ताव दिया।

49वें माइंस सेफ्टी वीक ने डीजीएमएस के वार्षिक उद्देश्यों और हिंदुस्तान जिंक के सेफ्टी-फर्स्ट सिद्धांत को सफलतापूर्वक मजबूत किया। 50 से अधिक खदानों के भाग लेने और सैकड़ों श्रमिकों को सुरक्षा उत्कृष्टता के लिए सम्मानित किए जाने के साथकार्यक्रम ने दिखाया कि सामूहिक सतर्कता सिलिकोसिस और हीट स्ट्रेस जैसे व्यावसायिक खतरों को कैसे रोक सकती है। हिन्दुस्तान जिंक आने वाले साल में इस गति को बनाए रखेगाऔर अगले आयोजन के लिए माइंस सेफ्टी वीक की जिम्मेदारी जेके लक्ष्मी सीमेंट को सौंपते हुएजीरो-एक्सीडेंट ऑपरेशन और मजदूरों की भलाई को प्राथमिकता देना जारी रखेगा।

विभिन्न श्रेणी में ये माइंस रही विजेता

क्लस्टर यशिका ग्रेनाइट आर 4 क्लस्टरराजसमंदसेमी-मैकेनाइज्ड ओपनकास्ट बीश्रेणी मेंताकड़िया का गुड़ा लाइमस्टोन खदानअल्ट्राटेक बिड़ला व्हाइटसेमी-मैकेनाइज्ड ओपनकास्ट बीश्रेणी में धनलक्ष्मी सोपस्टोन और डोलोमाइट खदानखैतान बिजनेस कॉर्पोरेशनमैनुअल अंडरग्राउंड बीश्रेणी मेंबेंड सोपस्टोन खदानमहावीर ट्रेडिंग कंपनीअयस्क बेनिफिशिएशन प्लांटजावर माइंसअयस्क बेनिफिशिएशन प्लांट हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेडमैकेनाइज्ड ओपनकास्ट (मार्बल खदान) एश्रेणी   में मोरवाड़ मार्बल खदानआरके मार्बल प्राइवेट लिमिटेडमैकेनाइज्ड ओपनकास्ट (मार्बल खदान) एश्रेणीमें पार्थिपुरा लाइमस्टोन खदानइंडिया सीमेंट्स लिमिटेडमैकेनाइज्ड ओपनकास्ट (मार्बल खदान) एश्रेणी में आदित्य लाइमस्टोन खदानआदित्य सीमेंट वर्क्समेटालिफेरस मैकेनाइज्ड अंडरग्राउंड खदान में मोचिया लेड और जिंक खदानहिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड।

 

No comments