मिसेज मार्वलस कार्यक्रम में बतौर जज भाग लेने पंहुची उदयपुर। बाॅलीवुड की अदाकारा संगीता बिजलानी का कहना है कि सुन्दर दिखने के लिये बाह्य आवरण...
मिसेज मार्वलस कार्यक्रम में बतौर जज भाग लेने पंहुचीउदयपुर। बाॅलीवुड की अदाकारा संगीता बिजलानी का कहना है कि सुन्दर दिखने के लिये बाह्य आवरण आवश्यक होता है लेकिन आन्तरिक सुन्दरता देखनी चाहिये। वास्तविक, स्वच्छ,और निश्च्छल सुन्दरता गांवो में देखने को मिलती है।
वे आज तथास्तु रिसोर्ट में आयोजित हो रहे मिसेज मार्वलस इंडिया-2025 फैशन शो में बतौर जज भाग लेने पंहुची जहां उन्होंने उक्त बात कही। टेलीविजन,शो पीस बनने हेतु सुन्दर दिखने के लिये मेकअप आवश्यक होता है लेकिन वास्तविक सुन्दरता गांवों में बसती है।
व्यक्ति का आचार विचार और व्यवहार, उनके काम करने का तरीका, बोलने का तरीका, उसका रहन- सहन और शिक्षा-दीक्षा को भी देखा जाता है। फिर उसके आधार पर ही उसकी सुन्दरता का आंकलन बेहतह हो सकता है।
सुन्दरता में गांव की लड़कियां भी किसी से कम नहीं होती है। शहरी सुन्दरतामें मैकअप व कपड़ों कीसुन्दरता अहम होती है। दोनों में क्या फर्क महसूस करतीहैं आप। संगीता ने कहा कि गांव की गोरियों की सुंदरता का तो कोई मुकाबला नहीं होता है। वह तो जन्म से ही सुंदर होती है। मेकअप और कपड़ो ही से ही सुंदरता नही आंकना चाहिये। लेकिन सुंदर दिखने के लिए कपड़े तो पहनना ही पड़ते हैं। कपड़े पहनने का तरीका और मेकअप का तरीका भी आना चाहिये। सुन्दर कपड़े और मैकअप आपकी खूबसूरती को ही बढ़ाते हें, कम नहीुं करत हैं। गांवों की लड़कियों को भी अब तो साड़ी कैसे पहनना है, कैसे रहना है यानि जीने के तरीके सीखाये जा रहे हैं।
बिजलानी ने कहा कि उन्हें मॉडल से लेकर एक स्थापित अभिनेत्री बनने तक के सफर में कोई खास संघर्ष नहीं करना पड़ा। हमेशा उनका भाग्य उनके साथ रहा और एक के बाद एक उन्हें काम मिलता गया। कोई भी मॉडल हो या अभिनेत्री हो जब उन्हें काम नहीं मिलने लगता है वह डिप्रेशन में आ जाती है और कई बार सुसाइड जैसी गंभीर घटनाओं को भी अंजाम दे देती है, ऐसी परिस्थितियों से कैसे निपटा जा सकता है। बिजलानी ने कहां कि देखिए अगर कोई भी व्यक्ति ऐसे डिप्रेशन के दौर से गुजरता है तो उन्हें धैर्य से काम लेना चाहिए और जल्दबाजी में कोई भी ऐसा कदम नहीं उठाना चाहिए जिससे खुद के साथ परिवार को नुकसान हो। उन्हें भी बचपन में उनके माता-पिता ने योगा करने की सलाह दी और योग सिखाया। इस योग के माध्यम से हम गंभीर से गंभीर तनाव से मुक्ति पा सकते हैं।
बाॅलीवुड कलाकार कार्यक्रम की निदेशक एवं संस्थापक डाॅ. अदिती गोवित्रीकर ने बताया कि इस मिसेज मार्वलस फैशन शो में 35 से 73 वर्ष तक की कच्छ, मुबंई चैन्न्ई सहित विभिन्न हिस्सों से 26 महिलायें भाग ले रही है। प्रतिभागी महिलायें देश के विभिन्न हिस्सों से आयी है। ये 6 चरणों मंे रेम्प पर अलग-अलग प्रस्तुति देगी। जहंा संगीता बिजलानी,अमृता फडनवीस,धु्रव सोमानी,मिसेज यूएई वल्र्ड टेलर एलिजाबेथ जज करेंगी। निवृत्ति कुमारी मेवाड़ बर्ताैर अतिथि मौजूद रहेगी।
डाॅ.अदिति ने कहा कि वह बार-बार उदयपुर आकर यह आयोजन इसलिए करती है कि यहां की अतिथि देवो भव की परंपरा उन्हें काफी अच्छी लगती है। उदयपुर शहर बहुत खूबसूरत है और उसकी सुंदरता अद्भुत है। यहां के लोगों का व्यवहार और अतिथियों के स्वागत सत्कार की परंपरा का कोई मुकाबला नहीं है। यह प्रतियोगिता मिसेज मार्वलस इंडिया के रूप में आयोजित हो रही है। यह ऐसा मंच है जहां पर महिलाएं स्वयं में प्रतिभा होने के बावजूद घर की चार दिवारी में कैद होकर अपने सपनों को मारते रहती है। इसीलिए ऐसे मंच की आवश्यकता पड़ी और इसमें शुद्ध रूप से ग्रहणी महिलाएं जिनमें टैलेंट है प्रतिभा है, इस मंच पर आकर अपनी प्रतिभा का जलवा बिखेर सकती हैं। इस अवसर पर टेलर एलिजाबेथ ने भी अपने विचार एवं अनुभव बांटे।

No comments