उदयपुर। वात्सल्य सेवा समिति प्रवक्ता राजेश अग्रवाल ने बताया कि वात्सल्य सेवा समिति द्वारा प्रत्येक एकादशी पर की जाने वाली गौ सेवा के तहत महा...
उदयपुर। वात्सल्य सेवा समिति प्रवक्ता राजेश अग्रवाल ने बताया कि वात्सल्य सेवा समिति द्वारा प्रत्येक एकादशी पर की जाने वाली गौ सेवा के तहत महाकाल मंदिर स्थित गौशाला में गायों को चारा एवं गुड़ खिलाया गया।प्रवक्ता राजेश अग्रवाल ने बताया कि प्रत्येक एकादशी पर वात्सल्य सेवा समिति के सदस्यों द्वारा महाकाल मंदिर में आरती एवं उसके बाद में गौ सेवा की जाती है। गौ सेवा करना हम सभी का उत्तरदायित्व भी है।
इस अवसर पर अध्यक्ष प्रकाश चंद्र अग्रवाल, दिनेश भट्ट, निर्मल पंडित, प्रदीप श्रीमाली, नरेंद्र गोयल, पूनम घारु, रमेश जीनगर, महेश भावसार, जगदीप मंगल, ओम अग्रवाल, रमेश बंसल, प्रभास सुखवाल, सुरेश अग्रवाल, भरत शर्मा, सुशील कागजी, मणि बाई पटेल, मंजू मूंदडा, शालिनी अग्रवाल, रमेश तायलिया, घनश्याम मित्तल सहित विभिन्न समिति सदस्य उपस्थित थे।

No comments