उदयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के जन्मदिन के अवसर पर निःशुल्क भोजन वितरण सेवा संस्थान की भोजनशाला जो कि संभाग का सबसे बड़ा चिकित्सालय महार...
उदयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के जन्मदिन के अवसर पर निःशुल्क भोजन वितरण सेवा संस्थान की भोजनशाला जो कि संभाग का सबसे बड़ा चिकित्सालय महाराणा भूपाल चिकित्सालय परिसर में स्थित भोजनशाला में बड़े जोर , उल्लास के साथ में जन्मदिन मनाया।संस्थान के प्रदेशाध्यक्ष केदारनाथ दाधीच ने बताया की मंडल अध्यक्ष संस्थान की संरक्षक रुचिका चैधरी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री जन्मदिन के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के शहर विधायक ताराचंद जैन , जिलाध्यक्ष गजपाल सिंह राठौड़ , पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ , ग्रामीण विधायक फूलचंद मीणा , विश्वदास शर्मा , पूर्व शहर अध्यक्ष रवींद्र श्रीमाली, मंत्री गौतम दक , प्रमोद सामर , देवीलाल सालवी , वरिष्ठ सभी मंडल अध्यक्ष , पूर्व पार्षद राकेश जैन , अनिल मेहता , कुंदन चैहान , वरिष्ठ सभी मंडल अध्यक्ष , पार्टी के सभी वरिष्ठ पार्षद पीयूष , मनोज मालू , चिराग , पार्टी के पदाधिकारी इस अवसर पर भोजनशाला में मौजूद थे।
संस्थान के जिलाध्यक्ष राजकुमार सचदेव ने बताया कि संस्थान के सेवासाथी घनश्याम माली , प्रहलाद सेन , स्वीटी जैन , सुनीता जैन , ओकार लोहार , दुर्गा शंकर जगावत , राजेंद्र सांगानेरिया , सुनीता जैन दिनेश कसारा अनिल भावसार दिनेश अरोड़ा रमेश में राजेंद्र आमेंटा , प्रकाश लोहार , मदन चुंडावत , हरीश वेद सेवा साथी द्वारा गणमान्य अतिथि को प्रशस्ति पत्र , मोमेंटो और उपरना पहन कर बड़े जोश के साथ सम्मान किया।
राजेंद्र राठौड़, ताराचंद जैन और मूलचंद ने बताया कि आज के इस भाग दौड़ की जिंदगी मे इंसानियत के नाम का अनूठा सेवा का संगम इस महाराणा भूपाल चिकित्सालय देखा गया जो कि संस्थान की पहली प्राथमिकता में भूखी को रोटी और प्यासे को पानी , असहाय , जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए इंसानियत की सेवा का परम आनंद , सुख और सुकून की देने का कार्य करने के लिए की पर संस्थान के सभी साथियों को संस्थान की उपलब्धि के पर बधाई और शुभकामनायें दी।

No comments