Page Nav

HIDE

Classic Header

{fbt_classic_header}

breaking news

latest

स्कूली छात्रों के लिए अपनी छठी वार्षिक कहानी सुनाने की प्रतियोगिता कल,बच्चें सुनायेंगे कहानियां

उदयपुर टेल्स इंटरनेशनल स्टोरीटेलिंग फेस्टिवल  उदयपुर। उदयपुर टेल्स इंटरनेशनल स्टोरीटेलिंग फेस्टिवल ने स्कूली छात्रों के लिए कहानी सुनाने की ...


उदयपुर टेल्स इंटरनेशनल स्टोरीटेलिंग फेस्टिवल 

उदयपुर। उदयपुर टेल्स इंटरनेशनल स्टोरीटेलिंग फेस्टिवल ने स्कूली छात्रों के लिए कहानी सुनाने की प्रतियोगिता के छठें संस्करण के तहत 19 दिसंबर प्रातः10 बजे से दोपहर 1 बजे तक को विद्या भवन स्कूल में आयोजित की जायेगी।
उदयपुर टेल्स इंटरनेशनल स्टोरीटेलिंग फेस्टिवल की सह-संस्थापक सुष्मिता सिंघा ने बताया कि पिछले कुछ वर्षों में इस प्रतियोगिता में उदयपुर के प्रमुख स्कूलों से उत्साहपूर्ण भागीदारी रही। जिस कारण युवा कहानीकारों के लिए अपनी कल्पना और आवाज को प्रदर्शित करने का एक बहुप्रतीक्षित मंच बनकर उभरा है। इस वर्ष इस प्रतियोगिता में विद्या भवन स्कूल, सेंट एंथोनी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, दिल्ली पब्लिक स्कूल, द जूनियर स्टडी, द सीनियर स्टडी, सैफी स्कूल और नीरजा मोदी स्कूल के छात्र भाग लेंगे। यह पहल भारत की समृद्ध मौखिक कहानी सुनाने की परंपराओं को मनाने, संरक्षित करने और युवा पीढ़ियों तक पहुंचाने के लिए फेस्टिवल के निरंतर प्रयासों का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।
सलिल भण्डारी ने बताया कि रीडमियो उदयपुर टेल्स इंटरनेशनल स्टोरीटेलिंग फेस्टिवल का डजिटल पार्टनर है। सभी प्रतिभागियों को रीडमियो ऐप का एक महीने का निःशुल्क सब्सक्रिप्शन मिलेगा, जबकि विजेताओं को एक साल का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन और रीडमियो प्लेटफॉर्म पर अपनी ऑडियोबुक जारी करने का विशेष अवसर मिलेगा।
सुष्मिता सिंघा ने बताया कि कहानी सुनाना आत्मविश्वास बढ़ाने और रचनात्मकता को बढ़ावा देने का एक सशक्त तरीका है। इस प्रतियोगिता के माध्यम से हमारा उद्देश्य छात्रों को खुद को अभिव्यक्त करने का एक मंच प्रदान करना है। बच्चों में कहानियों, भाषा और संस्कृति के प्रति प्रेम को बढ़ावा देना हमारी प्रतिबद्धता है। रीडमियो के साथ हमारा सहयोग हमें पारंपरिक कहानी सुनाने को डिजिटल नवाचार के साथ जोड़ने की अनुमति देता है, जिससे बच्चों को न केवल आज के लिए श्रोता मिलते हैं, बल्कि उनकी कहानियों के लिए एक स्थायी मंच भी मिलता है।
फेस्टिवल का डिजिटल पार्टनर रीडमियो, विश्व स्तर पर लोकप्रिय बच्चों का स्टोरीटेलिंग ऐप है जो इंटरैक्टिव कहानियाँ, ऑडियोबुक और रीड-अलोंग अनुभव प्रदान करता है, जिसे युवा शिक्षार्थियों के लिए पढ़ने को आकर्षक और सुलभ बनाने के लिए डिजाइन किया गया है।
प्रतियोगिता का मूल्यांकन अनुभवी और भाषा एवं कहानी कहने की कला के विशेषज्ञों के एक पैनल द्वारा किया जाएगा, जिससे सभी प्रतिभागियों के लिए एक विचारपूर्ण और उत्साहवर्धक मूल्यांकन प्रक्रिया सुनिश्चित होगी।
सुष्मिता सिंघा और सलिल भंडारी द्वारा 2017 में स्थापित, उदयपुर टेल्स एक अंतर्राष्ट्रीय कहानी सुनाने की प्रतियोगिता है जो समकालीन रूपों के माध्यम से कहानी सुनाने की प्राचीन कला को पुनर्जीवित करती है। यह प्रतियोगिता एक सांस्कृतिक आंदोलन के रूप में विकसित हुई है जो शब्दों, कल्पना और मानवीय जुड़ाव की शक्ति का जश्न मनाती है। वर्षों से, इसने विभिन्न देशों के प्रतिभागियों की मेजबानी की है, जो सीमाओं से परे कहानियों के माध्यम से लोगों को एकजुट करते हैं और साझा अनुभवों को अर्थ प्रदान करते हैं।

No comments