Page Nav

HIDE

Classic Header

{fbt_classic_header}

breaking news

latest

उदयपुर पोरवाल समाज की बेटी लेगी मुंबई में जैन दीक्षा

4 जनवरी को उदयपुर में पोरवाल समाज करेगा बहुमान उदयपुर। सर्व समाज को सही राह पर चलने की प्रेरणा देने वाले साधु सन्तों में पोरवाल समाज का बहुत...

4 जनवरी को उदयपुर में पोरवाल समाज करेगा बहुमान

उदयपुर। सर्व समाज को सही राह पर चलने की प्रेरणा देने वाले साधु सन्तों में पोरवाल समाज का बहुत बड़ा योगदान रहा है। इसी कड़ी में उदयपुर पोरवाल समाज की बेटी रविशा जैन इति (राजनगर वाले) आगामी 8 फरवरी को मुबई के बोरीवली में होने वाले तिलक समुदाय के दीक्षा समारोह में विजय योग तिलकसुरी महाराज द्वारा दीक्षा ग्रहण कर साध्वी बनेगी। इसी दिन 62 अन्य दीक्षार्थी भी दीक्षा ग्रहण करेंगे।
पोरवाल समाज  के अध्यक्ष अजय पोरवाल ने बताया कि दीक्षा समारोह से पूर्व आगामी 4 जनवरी को कोलपोल स्थित पोरवालों का नोहरे में सम्मान समारोह आयोजित किया जायेगा।  समाज की ओर से दीक्षार्थी परिवार भी बहुमान होगा। 4 जनवरी को ही उसी दिन दीक्षार्थी रविशा जैन (राजनगर वाले)का प्रातः साढ़े नौ बजे हाथीपोल स्थित जैन धर्मशाला से वरघोड़ा निकाला जायेगा। वरघोड़ा 5 घोड़े, निति नवयुवक मण्डल एवं अग्रसेन बैण्ड एवं बग्गी से सुसज्ज्ति होगा,जो हाथीपोल, हरबेनजी का खुर्रा,मोती चैहट्टा,घण्टाघर,बड़ाबाजार होते हुए दीक्षार्थी के जयकारांे के साथ कोलपोल स्थित पोरवालों का नोहरा पंहुचेगा। जहंा दीक्षार्थी रविशा जैन का बहुमान किया जायेगा। आयोजन स्थल पर समग्र जैन समाज के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।
कार्यक्रम संयोजक यशवन्त जैन ने बताया कि 28 वर्षीय रविशा का जन्म 10 अगस्त 1997 में अशोक-कविता पोरवाल के घर अहमदाबाद में हुआ। उन्होंने एम.ए.अग्रेंजी लिटेªचर करने के बाद बैंगलोर से इंटीरियर डिजाईन का कोर्स कर जाॅब भी की।
महामंत्री राकेश पोरवाल वास वाला ने बताया कि जाॅब करने के दौरान रविशा का मन संासारिक जीवन से हट गया तो उन्होंने विजय योग तिलकसुरी महाराज के सानिध्य में 3 वर्ष तक मुबंई में धार्मिक शिक्षा एवं धार्मिक गतिविधियों पंच प्रतिक्रमण,जीव, विचार,आदि की शिक्षा,विहार, वयावच्च का गहन अध्ययन कर उसमें पूरा समय दिया। तब जा कर तिलकसुरी महाराज ने आगामी 6 फरवरी को दीक्षा प्रदान करने की स्वीकृति प्रदान की।
युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष प्रवीण खाखडवाला व महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष सुमन डामर ने बताया कि दीक्षा विजय योग तिलकसुरी महाराज,उनके शिष्य पन्यास प्रवर श्रुत तिलक विजय,साध्वीश्री जिनदर्शिता,श्रुत दर्शिता,हित दर्शिता,श्री जी निश्रा में 8 फरवरी को मुंबई के बोरीवली में 62 मुमुक्षुओं के साथ जैन  दीक्षा सम्पन्न होगी।

No comments