उदयपुर 20 दिसंबर. राजस्थान शिक्षा सेवा प्राध्यापक संघ ,रेसला उदयपुर के संयोजन में रविवार 21 दिसंबर को राबाउमावि रेजिडेंसी उदयपुर में राज्य...
उदयपुर 20 दिसंबर. राजस्थान शिक्षा सेवा प्राध्यापक संघ ,रेसला उदयपुर के संयोजन में रविवार 21 दिसंबर को राबाउमावि रेजिडेंसी उदयपुर में राज्य स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।
रेसला उदयपुर के जिलाध्यक्ष एवं सम्मेलन के संयोजक गिरीश कुमार चौबीसा के अनुसार शनिवार को प्रदेश महामंत्री डॉ अशोक जाट की देखरेख में सम्मेलन से संबंधित सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। सम्मेलन में भाग लेने वाले प्रदेश भर के प्राध्यापक संवर्ग की बैठक के साथ ही दोपहर के भोजन की व्यवस्था भी की गई है।
मंडल अध्यक्ष वीरभद्र सिंह बारहठ ने बताया कि सम्मेलन में संगठन की अबतक की उपलब्धियों पर चर्चा की जाएगी साथ ही व्याख्याता संवर्ग की विभिन्न मांगों पर चर्चा भी की जाएगी जिसमें व्याख्याता की वर्ष 2017 में की गई वेतन कटौती बहाल करना, समस्त नव क्रमोन्नत विद्यालयों में व्याख्याता के पदों का सृजन, उप प्राचार्य पद को यथावत रखते हुए इसे लेवल-15 व ग्रेड पे 6000 के साथ समस्त उच्च माध्यमिक विद्यालयों में पद सृजित किया जाना,व्याख्याताओं की आपसी वरिष्ठता प्राकृतिक न्याय के अनुसार मेरिट से बनाई जाना, शिक्षकों को गैर- शैक्षणिक कार्यों से मुक्ति , माध्यमिक शिक्षा में स्टाफिंग पैटर्न व समानीकरण, एसबीसी शून्य मैरिट जारी कर स्थायीकरण करवाना, समस्त बकाया व्याख्याता डीपीसी में तिथि अंकन करवाना, एमएसीपी का लाभ 8,16, 24,32 वर्ष पर किया जाना शामिल हैं।
सम्मेलन के मुख्य अतिथि पंजाब के राज्यपाल महामहिम गुलाब चंद जी कटारिया होंगे साथ ही विशिष्ट अतिथि के तौर पर जनजाति कैबिनेट मंत्री बाबू लाल खराड़ी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत,शिक्षा मंत्री के विशेषाधिकारी सतीशचंद्र गुप्ता,शहर विधायक तारा चंद जैन, उदयपुर ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा, वल्लभनगर विधायक उदयलाल डांगी तथा पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया को आमंत्रित किया गया है। अध्यक्षता संगठन के प्रदेश अध्यक्ष गिरधारी गोदारा द्वारा की जाएगी।
No comments