उदयपुर। श्री सती माता बन्दवाल साहू परिवार के सदस्यों की बैठक शास्त्री सर्कल स्थित सती माता मंदिर परिसर में सम्पन्न हुई। परिवार के उपस्थित सभ...
उदयपुर। श्री सती माता बन्दवाल साहू परिवार के सदस्यों की बैठक शास्त्री सर्कल स्थित सती माता मंदिर परिसर में सम्पन्न हुई। परिवार के उपस्थित सभी जनों द्वारा सर्व सम्मति से नवीन कार्यकारणी की घोषणा की गई।
कार्यकारिणी में वरिष्ठ संरक्षक जगदीश बंदवाल, अध्यक्ष दया लाल बंदवाल, उपाध्यक्ष हेमेंद्र बंदवाल, महामंत्री डॉ ओम प्रकाश बंदवाल, कोषाध्यक्ष हरीश बंदवाल, मंत्री विनोद बंदवाल को मनोनीत किया गया।
बैठक में सर्वसम्मति से समिति का रजिस्ट्रेशन करवाने, मंदिर रिपेयरिंग, रंगरोगन एवं परिवार का स्नेह मिलन आयोजित कराने का निर्णय किया गया। इस अवसर पर परिवार के वरिष्ठजन देवीलाल, रमेश अशोक, जानकीलाल, लक्ष्मी नारायण, मांगीलाल, रवि, भरत, सुखलाल के साथ परिवार के युवा सदस्यों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया।

No comments