Page Nav

HIDE

Classic Header

{fbt_classic_header}

breaking news

latest

आयुर्वेद शल्य चिकित्सा शिविर मे अन्य जिलों से भी या रहे है रोगी, अब तक 10 हजार महिला पुरुषों ने लिया लाभ

सेवा भारती चिकित्सालय में कमर दर्द जोड़ों का दर्द सर्वाइकल सायटिका के दर्द के लिए न्यूरो थेरेपी चिकित्सा , कोटा के डॉ मनोज शर्मा एवं उनकी टीम...


सेवा भारती चिकित्सालय में कमर दर्द जोड़ों का दर्द सर्वाइकल सायटिका के दर्द के लिए न्यूरो थेरेपी चिकित्सा ,

कोटा के डॉ मनोज शर्मा एवं उनकी टीम देगी आज से सेवाएं 

उदयपुर, 18 दिसंबर। आयुष मंत्रालय, भारत सरकार के प्रायोजित राष्ट्रीय आयुष मिशन के अंतर्गत आयुर्वेद विभाग, राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित 10 दिवसीय निःशुल्क आयुर्वेद शल्य चिकित्सा शिविर में कोटा निवासी न्यूरो थेरेपी विशेषज्ञ मनोज शर्मा 19 दिसंबर से निरंतर 23 दिसंबर तक अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे। शिविर में जोड़ों के दर्द, कमर दर्द एवं नसों से संबंधित विभिन्न दर्दजन्य रोगों का उपचार न्यूरो थेरेपी पद्धति से किया जाएगा।

आयुर्वेद विभाग, उदयपुर के उपनिदेशक डॉ. राजीव भट्ट ने बताया कि राष्ट्रीय आयुष मिशन के तहत आयोजित इस शिविर का उद्देश्य आमजन को सुरक्षित, प्रभावी एवं सुलभ आयुर्वेदिक एवं वैकल्पिक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराना है। शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाओं से बड़ी संख्या में रोगी लाभान्वित हो रहे हैं।

शिविर प्रभारी डॉ. शोभा लाल औदिच्य ने जानकारी दी कि शिविर के अंतर्गत अब तक कुल 10 हजार से अधिक महिला पुरुषों ने लिया लाभ साथ ही शल्य विशेषज्ञों द्वारा 86 रोगियों को भर्ती कर 50 रोगियों के अर्श एवं भगंदर रोगियों के सफल ऑपरेशन किए जा चुके हैं। साथ ही पंचकर्म विभाग में 1256 से अधिक थेरेपी कर रोगियों को निरंतर विभिन्न पंचकर्म विधाओं के माध्यम से लाभान्वित किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त शिविर अवधि में बहिरंग रोगी ओपीडी के साथ स्वर्णप्राशन एवं प्रातः 7.30 बजे से 8.30 बजे तक रोगानुसार योग परामर्श दिया का भी निरंतर संचालन किया जा रहा है, जिससे आमजन को नियमित परामर्श एवं उपचार की सुविधा मिल रही है।

No comments