Page Nav

HIDE

Classic Header

{fbt_classic_header}

breaking news

latest

आयड बस्ती का हिन्दू सम्मेलन 01 फरवरी को, निकलेगी वाहन रेली व कलश यात्रा

प्रभात फेरी के माध्यम से आमजन को किया जायेगा जागरूक उदयपुर 13 / सभी समाजजन को एक मंच पर लाने के उद्देश्य से आयड़ बस्ती के सर्वसमाज की बैठक सा...



प्रभात फेरी के माध्यम से आमजन को किया जायेगा जागरूक

उदयपुर 13 / सभी समाजजन को एक मंच पर लाने के उद्देश्य से आयड़ बस्ती के सर्वसमाज की बैठक सामुदायिक भवन में हुई। बैठक में सर्व समाज के प्रतिनिधि, प्रबुद्धजन एवं सामाजिक, धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक में सर्वसम्मति  से आगामी 01 फरवरी को विश्वविद्यालय मार्ग स्थित सुधारवाडा चैराहे पर  आयड़ बस्ती का विराट हिन्दू सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया गया। सम्मेलन में अधिक से अधिक जनभागीदारी हो इसके लिए हनुमान चालीसा पाठ,  सुबह - शाम प्रभात फेरिया निकाली जायेगी जिसके मायध्य से हिन्दू सम्मेलन में आने का आग्रह किया जायेगा। हिन्दू सम्मेलन से पूर्व विशाल शोभायात्रा निकाली जायेगी जिसमे आगे युवा अपने वाहनों पर केसरिया झण्डा लगाये चलेगें। उसके पिछले महिलाए मंगल कलश लिए हुए शामिल होंगी। समारोह  को लेकर विभिन्न कमेटियों का गठन किया गया।
बैठक मंें अध्यक्ष प्रकाश घरबडा, महाराज भरतपुरी , महेश भावसार, गोपाल कृष्ण गौड, राजेश माली, नरेन्द्र चैधरी, नीलकंठ रावत, यशवंत पालीवाल, दिनेश सुथार, प्रदीप सुथार, मीठालाल प्रजापत, मनीष पोरवाल, महेश नागदा, राजेश गवारिया, राजु गवारिया, महेन्द्र मेघवाल, यशवंत चैधरी, मांगीलाल दाहीमा सहित कार्यकर्ताओं ने अपने सुझाव दिये।

No comments