उदयपुर । सिन्ध सपूत, अमर बलिदानी शहीद हेमू कालाणी के बलिदान दिवस (21 जनवरी) से लेकर उनकी जन्म जयंती (23 मार्च) तक श्रद्धांजलि स्वरूप उदयपुर ...
उदयपुर । सिन्ध सपूत, अमर बलिदानी शहीद हेमू कालाणी के बलिदान दिवस (21 जनवरी) से लेकर उनकी जन्म जयंती (23 मार्च) तक श्रद्धांजलि स्वरूप उदयपुर में विविध प्रेरणादायी कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इन आयोजनों का उद्देश्य युवाओं को शहीद हेमू कॉलानी के राष्ट्रप्रेम, साहस और बलिदान से प्रेरित करना है।
इन कार्यक्रमों की रूपरेखा तय करने हेतु भारतीय सिन्धु सभा उदयपुर की एक तैयारी बैठक हेपी होम स्कूल, प्रतापनगर में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता सभा के मार्गदर्शक प्रताप राय चुग ने की। बैठक का शुभारंभ भगवान श्री झूलेलाल के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। प्रताप राय चुग ने कार्यक्रमों को प्रभावी एवं सफल बनाने हेतु अपने महत्वपूर्ण सुझाव प्रदान किए।
सिन्धु सभा के अध्यक्ष गुरमुख कस्तूरी एवं संभाग प्रभारी प्रकाश फुलानी ने जानकारी दी कि शहीद हेमू कालाणी के जीवन पर आधारित कार्यक्रम पूज्य सिंधी पंचायतों, युवा संगठनों, शिक्षण संस्थानों, मातृशक्ति एवं सर्व समाज के सहयोग से आयोजित किए जाएंगे। इस दौरान रक्तदान शिविर एवं मेडिकल कैंप भी लगाए जाएंगे।
सभा के संरक्षक सुरेश कटारिया एवं महामंत्री विजय आहूजा ने बताया कि 20 जनवरी को पूर्व संध्या पर सायं 7 बजे उदयपुर के विभिन्न स्थानों—शास्त्री सर्कल, सनातन मंदिर, शक्ति नगर, अशोका बेकरी के बाहर, प्रतापनगर, झूलेलाल भवन सेक्टर-4, झूलेलाल भवन गोविंद नगर, एम.पी. कॉलोनी, जवाहर नगर, सुखधाम आश्रम, सिन्धु भवन भूपालपुरा एवं कोठी बाग—में शहीद हेमू कॉलानी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी।
इसके साथ ही 5 से 15 वर्ष तक के बच्चों के लिए शहीद हेमू कॉलानी के चित्र पर रंग भरो प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा।
मुख्य आयोजन 21 जनवरी को प्रातः 10 बजे हेमू कॉलानी स्मारक, जवाहर पार्क, प्रतापनगर में आयोजित होगा, जहाँ उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर श्रद्धांजलि दी जाएगी। कार्यक्रम में बच्चों द्वारा राष्ट्रभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी जाएगी तथा वक्ताओं द्वारा मात्र 19 वर्ष की अल्पायु में राष्ट्र के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले शहीद हेमू कॉलानी के अद्वितीय साहस एवं देशभक्ति पर प्रकाश डाला जाएगा।
सभा के उपाध्यक्ष सुनील कालरा (शिकारपुरी) एवं प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. मनोहर कालरा ने बताया कि 21 जनवरी को सायं 6 बजे फतेहसागर पाल पर शहीद हेमू कालाणी की प्रतिमा के समक्ष आमजन द्वारा दीप एवं मोमबत्तियाँ प्रज्ज्वलित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी जाएगी।
बैठक में वासूराम दरबार के संत साधूराम, सिन्धु सभा महिला इकाई की प्रदेश अध्यक्ष शोभा बसंतानी, माता गंगा देवी, उमेश मनवानी, विक्की राजपाल, खानचंद मगवानी, रामचंद चोटरानी, रमा खियाणी, उर्मिल नंदवानी, श्रीचंद खथुरिया, दीपक रंगवानी,हरीश चावला,लज्जा रामेजा, राजेश खत्री, भगवानी शिवानी, रंजना ग्वालानी (जयपुर), सुरेश खुराना, भगवान सचदेव, कमल तलरेजा, कमलेश चैनानी सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।
बैठक का संचालन सुरेश कटारिया ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. मनोहर कालरा द्वारा किया गया।

No comments