Page Nav

HIDE

Classic Header

{fbt_classic_header}

breaking news

latest

प्रोजेक्ट प्रीत के तहत सेनेटरी पेड के 10 हजार किट वितरीत

उदयपुर। रोटरी मीरा, एसबीआई और यूनिपैड फाउंडेशन के सहयोग से आज सरकारी स्कूलों में छठी से बारहवीं कक्षा की छात्राओं को पुनःउपयोग योग्य सैनिटरी...


उदयपुर। रोटरी मीरा, एसबीआई और यूनिपैड फाउंडेशन के सहयोग से आज सरकारी स्कूलों में छठी से बारहवीं कक्षा की छात्राओं को पुनःउपयोग योग्य सैनिटरी पैड के कुल 10000 किट वितरित किए गए।

प्रोजेक्ट चेयरपर्सन संगीता मूंदड़ा ने बताया कि एक किट में 3 पैड और एक विशेष पाउच होता है। ये पैड विशेष गुणवत्ता वाले सूती कपड़े से बने हैं,रिसाव रोधी और विशेष अस्तर वाले होते है।
रोटरी मींरा की अध्यक्ष रेखा सोनी ने बताया कि एक किट का जीवनकाल एक वर्ष से 15 महीने तक है। ये  पर्यावरण संरक्षण होते है। उपयोग में सुरक्षित और बेहतर स्वास्थ्य को बढ़ावा देते है। मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता रखते है। इनकी लागत प्रभावी होती है।
संगीता मूंदड़ा ने बताया कि टीम प्रीत में संगीता देथा, स्नेहा शर्मा, कविता श्रीवास्तव, हर्ष कुमावत
,ज्योति कुमावत अर्चना व्यास, पायल जैन मौजूद थी।

No comments