Page Nav

HIDE

Classic Header

{fbt_classic_header}

breaking news

latest

उदयपुर में स्वच्छ वायु को लेकर प्रशासन गंभीर, कलक्टर ने दिए सभी विभागों को स्पष्ट निर्देश

एनसीएपी के तहत जिला स्तरीय क्रियान्वयन समिति की बैठक उदयपुर, 28 जनवरी। जिले में वायु गुणवत्ता में सुधार एवं प्रदूषण नियंत्रण को लेकर राष्ट्र...


एनसीएपी के तहत जिला स्तरीय क्रियान्वयन समिति की बैठक

उदयपुर, 28 जनवरी। जिले में वायु गुणवत्ता में सुधार एवं प्रदूषण नियंत्रण को लेकर राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम (एनसीएपी) के अंतर्गत जिला स्तरीय क्रियान्वयन समिति की समीक्षा बैठक बुधवार को जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में नगर निगम आयुक्त अभिषेक खन्ना, एसडीएम गिर्वा अवुला सांईकृष्ण व एसडीएम बड़गांव लतिका पालीवाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक में राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल के क्षेत्रीय अधिकारीडॉ शरद सक्सेना ने राज्य स्तरीय संचालन समिति की 7 जनवरी 2026 को हुई बैठक में लिए गए निर्णयों की जानकारी देते हुए उनके प्रभावी अनुपालन पर जोर दिया। जिला कलक्टर श्री मेहता ने सभी संबंधित विभागों को तय समयसीमा में कार्यवाही सुनिश्चित करने के स्पष्ट निर्देश दिए। उन्होंने शहर में सड़कों की नियमित सफाई, एंटी-स्मॉग गन तथा मैकेनाइज्ड रोड स्वीपिंग मशीनों के प्रभावी उपयोग और इनके क्रय लक्ष्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही जिला स्तरीय समिति की बैठक प्रत्येक माह नियमित रूप से आयोजित कर उसकी कार्यवाही पर्यावरण विभाग के साथ साझा करने पर भी बल दिया गया।

बैठक में गैर-अनुपालन करने वाली औद्योगिक इकाइयों के निरीक्षण कर उनके विरुद्ध नियमानुसार सख्त प्रदूषण नियंत्रण कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। परिवहन क्षेत्र में प्रदूषण नियंत्रण के लिए एक वर्ष के भीतर ऑटोमेटेड टेस्टिंग स्टेशन एवं वाहन स्क्रैपिंग सुविधा की स्थापना, ई-बसों की खरीद तथा ईवी चार्जिंग स्टेशनों की संख्या बढ़ाने पर भी विस्तृत चर्चा हुई। औद्योगिक क्षेत्रों में एंड-टू-एंड पक्की सड़कें, गड्ढों की मरम्मत, धूल-मुक्त सड़कों का विकास, गैर-खतरनाक कचरे का वैज्ञानिक प्रबंधन, सीएंडडी वेस्ट का उपयोग, सीमेंट उद्योगों में सह-प्रसंस्करण तथा हरित पट्टी विकसित करने के निर्देश भी दिए गए।

इसके अतिरिक्त शहर में सुव्यवस्थित एवं मल्टी-लेवल पार्किंग, रेलवे क्रॉसिंग एवं प्रमुख चौराहों पर फ्लाईओवर निर्माण तथा एकीकृत यातायात प्रबंधन प्रणाली को प्रभावी रूप से लागू करने पर भी विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। बैठक के अंत में जिला कलक्टर ने सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम के लक्ष्यों की समयबद्ध प्राप्ति सुनिश्चित करने के निर्देशदिए। बैठक में यातायात पुलिस उपाधीक्षक अशोक आंजना सहित रिको, केयूवीटी, परिवहन विभाग एवं स्थानीय निकायों के अधिकारी उपस्थित रहे।

No comments