Page Nav

HIDE

Classic Header

{fbt_classic_header}

breaking news

latest

विशाल मशाल रैली निकाल हिन्दू सम्मेलन का हुआ आगाज

आयड बस्ती का हिन्दू सम्मेलन आगामी 02 फरवरी को उदयपुर 28 जनवरी / सर्वसमाज की ओर से आयड़ बस्ती का हिन्दू सम्मेलन आगामी 02 फरवरी को सायं 05 बजे ...


आयड बस्ती का हिन्दू सम्मेलन आगामी 02 फरवरी को

उदयपुर 28 जनवरी / सर्वसमाज की ओर से आयड़ बस्ती का हिन्दू सम्मेलन आगामी 02 फरवरी को सायं 05 बजे विश्वविद्यालय मार्ग स्थित सुथारवाडा चौराहे पर आयोजित किया जायेगा।  संयोजक गणेश पालीवाल ने बताया कि सम्मेलन को परम पूज्य श्री श्री मेवाड पीठाधीश्वर संत 1008 सुदर्शन महाराज, वैदिक विचारक मीनाक्षी सहरावत धर्म सभा को सम्बोधित करेंगे।
रेली संयोजक गोविंद ने बताया कि सम्मेलन का आगाज मशाल रेेली से किया गया जिसमें महिला एवं पुरूष हाथों में मशाल, केसरिया झण्डा लिये भजन गाते हुए आमजन को हिन्दू सम्मेलन में आने का न्यौता दे रहे थे। मशाल रेली सुथारवाडा चौराये से शुरू हुई जो बस्ती के विभिन्न मार्गो से होती हुई पुनः उसी स्थान पर सम्पन्न हुई। रेली में सबसे अधिक भागीदारी युवाओं की रही। सम्मेलन में हर परिवार की भागीदारी हो इसके लिए कार्यकर्ता समुह बनाकर  सुबह शाम प्रभात फेरिया निकाल रहे है और पीले चावल एवं पत्रक देकर समारोह में आने का निमंत्रण दे रहे है। समारोह की पूर्व संध्यॉ 01 फरवरी को सायं विशाल वाहन रेली निकाली जायेगी। उन्होंने बताया कि हिन्दू सम्मेलन के दिन किसी के घर में चुल्हा नहीं जले इसका प्रयास कार्यकर्ताओं की ओर से किया जा रहा है एवं समारोह के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया जायेगा।
इस अवसर पर सहसंयोजक चेतन साहू, प्रकाश घरबडा, पूर्व पार्षद मनोहर चौधरी, महेश भावसार, गोपालकृष्ण गौड, राजेश माली, नरेन्द्र चौधरी, नीलकंठ रावत, यशवंत पालीवाल, हेमा भावसार, गरिमा सुथार, गीता नागदा, शिवशंकर नागदा, राजकुमार दमामी, पियुष जयंत शर्मा, नवनीत चितौडा, कपीश जैन, धवल सुथार, तारूलाल पुजारी, मनोज घरबडा, दिनेश सुथार, प्रदीप सुथार, मीठालाल प्रजापत, मनीष पोरवाल, महेश नागदा, राजेश गवारिया, ललित चौबीसा, महेन्द्र मेघवाल, यशवंत चौधरी, मांगीलाल दाहीमा सहित कार्यकर्ता अपने हाथों में मशाल लिए चल रहे थे।

No comments