Page Nav

HIDE

Classic Header

{fbt_classic_header}

breaking news

latest

ओसवाल सभा चुनाव: कोठारी पर न्यायालय के मामले में समाजजनों को गुमराह करने का आरोप लगाया

उदयपुर। ओसवाल सभा के आगामी चुनावों में मतदाता सूचियों में धांधली और विसंगतियों के सम्बन्ध में कोर्ट में वाद दायर किया गया था। उसमें सोमवार क...


उदयपुर। ओसवाल सभा के आगामी चुनावों में मतदाता सूचियों में धांधली और विसंगतियों के सम्बन्ध में कोर्ट में वाद दायर किया गया था। उसमें सोमवार को माननीय न्यायालय द्वारा वर्ष 2023 में भी मतदाता सूची में पते एवं मोबाइल नंबर नहीं होने के आधार पर चुनाव प्रक्रिया में हस्तक्षेप करने से इन्कार कर दिया, किन्तु ओसवाल सभा चुनाव में अध्यक्ष पद प्रत्याशी प्रकाश कोठारी द्वारा समाज के अधिकृत सोशल मीडिया माध्यम का चुनावों के समय अपने हित में दुरुपयोग करते हुए समाजजनों को भ्रामक सूचनाएं प्रेषित की जा रहीं हैं कि न्यायालय द्वारा मतदाता सूची में विसंगतियों को नकार दिया गया हैं जिसमें वो इसे टीम- संजय भण्डारी के लिए कोर्ट द्वारा झटका बताते हुए प्रचारित कर रहे हैं, जबकि कभी भी संजय भण्डारी जी द्वारा कोर्ट में चुनावों के स्थगन को लेकर वाद दायर नहीं किया गया था। उसमें सिर्फ वोटर लिस्ट में विसंगतियों को लेकर प्रार्थना पत्र दायर किया था, जिसके लिए अगली तारीख 22-01-2026 नियत की गई हैं।

मंगलवार को संजय भण्डारी ने अपने 50 ही प्रत्याशियों के साथ सुबह सेक्टर 6, 7, 8, 9 में और शाम को फतेहपूरा-नवरतन काम्प्लेक्स क्षेत्र में प्रचार किया। उनके साथ प्रचार में प्रशांत भण्डारी, अशोक दशरड़ा, रेणु जैन, ललित जारोली, बगड़ी लाल भाणावत, महेन्द्र नलवाया, महेश बया, रमेश मारु, प्रवीण गदीया, सुरेन्द्र जारोली, अरविन्द जारोली, सुरेन्द्र दिलीप मोगरा, सोनू जारोली, अनिल मेहता, हेमलता जारोली, अंकुर डनतकपं, सुधीर मेहता, राज कुमारी गन्ना, हेमन्त मेहता, ललित जैन, सतीश कच्छारा, सोनू नागोरी, भावना नागोरी, कुलदीप मेहता, अंकित मेहता, चंदा पटवा व रूपम नलवाया इत्यादि बड़ी संख्या में प्रत्याशी एवं समाज के सदस्य उपस्थित थे।

No comments