Page Nav

HIDE

Classic Header

{fbt_classic_header}

breaking news

latest

महावीर जैन जागृति परिषद द्वारा 2026 के वार्षिक कैलेंडर का भव्य विमोचन

उदयपुर। महावीर जैन जागृति परिषद, सकल जैन समाज हिरणमगरी उपनगरीय परिक्षेत्र, उदयपुर की कोर कमेटी द्वारा आज परिषद के वार्षिक कैलेंडर-2026 का वि...


उदयपुर। महावीर जैन जागृति परिषद, सकल जैन समाज हिरणमगरी उपनगरीय परिक्षेत्र, उदयपुर की कोर कमेटी द्वारा आज परिषद के वार्षिक कैलेंडर-2026 का विधिवत विमोचन हिरणमगरी से. 4 स्थित श्री शांति नाथ श्वेताम्बर जैन मंदिर में किया गया।

कोर कमेटी के डॉ हिम्मत लाल वया ने बताया कि इस अवसर पर उपनगरीय क्षेत्र की समस्त श्वेताम्बर दिगम्बर जैन संस्थाओं के अध्यक्ष, मंत्री, पदाधिकारीगण एवं महिला मंडलों की अध्यक्ष एवं मंत्रीगण विशेष रूप से उपस्थित रहे।
अरुण कुमार बया ने बताया कि परिषद द्वारा यह घोषणा की गई कि आगामी 31 मार्च 2026 को भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव उपनगरीय परिक्षेत्र में अत्यंत भव्य, धार्मिक एवं सामाजिक गरिमा के साथ मनाया जाएगा। इस अवसर पर विभिन्न धार्मिक, सांस्कृतिक एवं समाजोपयोगी कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
आर सी मेहता ने बताया कि कैलेंडर विमोचन कार्यक्रम में विशेष रूप से डॉ. हिम्मतलाल वया, अरुण कुमार बया, आर. सी. मेहता, सुशील बांठिया, राजेन्द्र अखावत, दिनेश नंदावत, राजेन्द्र डागा, चंचल मांडावत, डॉ. गरिमा धिंग, संगीता जारोली एवं अर्चना पटवारी , सरला बांठिया, सुंदर लाल जैन, गजेन्द्र भदावत, उत्सव लाल जैन, संगीता बोहरा, नीलम सांखला, रेणु बया, रमेश जैन , राजेन्द्र जारोली, नवीन धींग इत्यादि उपस्थित रहे।
सुशील बांठिया ने बताया कि परिषद का यह कैलेंडर समाज को संगठित करने, धार्मिक गतिविधियों को दिशा देने तथा जनसेवा के कार्यों को सुदृढ़ करने का महत्वपूर्ण माध्यम बनेगा।
राजेन्द्र अखावत ने बताया कि महावीर जैन जागृति परिषद ने उपनगरीय क्षेत्र की सभी संस्थाओं एवं महिला मंडलों से महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव के आयोजनों में सक्रिय सहभागिता का आह्वान किया। धन्यवाद् दिनेश नंदावत द्वारा दिया गया।

No comments