Page Nav

HIDE

Classic Header

{fbt_classic_header}

breaking news

latest

रोटरी क्लब उद्यम द्वारा नव वर्ष पर दिया एकता व सेवा का संदेश

उदयपुर। रोटरी क्लब ऑफ़ उदयपुर उद्यम द्वारा नववर्ष का शुभारंभ “बेटर टुगेदर” थीम के साथ किया गया, जिसमें एकता और सेवा  का सशक्त संदेश दिया गया।...


उदयपुर। रोटरी क्लब ऑफ़ उदयपुर उद्यम द्वारा नववर्ष का शुभारंभ “बेटर टुगेदर” थीम के साथ किया गया, जिसमें एकता और सेवा  का सशक्त संदेश दिया गया। रोटरी क्लब वसुधा, पन्नाधाय, उदय, मीरा, अशोका एवं आरएमबी ने मिलकर समाज सेवा के प्रति अपनी सामूहिक प्रतिबद्धता को दर्शाया।

इस कार्यक्रम का आयोजन रोटरी क्लब ऑफ़ उदयपुर उद्यम के अध्यक्ष वैभव शर्मा के नेतृत्व में किया गया। उनके साथ सचिव सुश्री जूली मर्मट एवं कोषाध्यक्ष देवेंद्र चौधरी उपस्थित थे। समारोह में प्रांतपाल मनोनीत दीपक सुखाड़िया एवं पूर्व जिला गवर्नर डॉ. निर्मल कुणावत सहित अनेक रोटरी सदस्य मौजूद थे।

No comments