उदयपुर, 13 जनवरी। भारत सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा प्रायोजित क्षेत्रीय कृषि मेला-2026 (पश्चिमी क्षेत्र हेतु) दिनांक 07 स...
उदयपुर, 13 जनवरी। भारत सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा प्रायोजित क्षेत्रीय कृषि मेला-2026 (पश्चिमी क्षेत्र हेतु) दिनांक 07 से 09 फरवरी, 2026 को महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर में आयोजित होगा तथा मेले का समय प्रातः 10.00 बजे से सायं 08.00 बजे तक होगा। यह मेला पश्चिमी क्षेत्रों के राज्यों-राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा, दादर एवं नागर हवेली, दमन एवं दीव के कृषकों के लिये आयोजित किया जा रहा है। क्षेत्रीय कृषि मेले का मुख्य विषय ’’कृषि उद्यमिता-कृषक आर्थिक सशक्तिकरण एवं आजीविका सुरक्षा’ रखा गया है। इस तीन दिवसीय कृषि मेले में किसानों के लिये अनेकों प्रदर्शनियां, संजीव प्रदर्शन इकाईयां, कृषक वैज्ञानिक संवाद, कृषक भ्रमण, वैज्ञानिक फार्मों का अवलोकन, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि गतिविधियां आयोजित की जायेगी। इस क्षेत्रीय कृषि मेलें का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र के राज्यों में आपसी सीख बढ़ाने और खेती के नवीनतम एवं आधुनिक तकनीकी को किसानों तक पहुंचाना है। यह मेला दिनांक 07-09 फरवरी, 2026 को राजस्थान कृषि महाविद्यालय के खेल प्रांगण में आयोजित होगा। हमें उम्मीद है कि इसमें देश के पश्चिमी इलाके से हजारों किसानों, किसान महिलाऐं, प्रगतिशील कृषक, कृषक उत्पादक संगठन, उद्यमी एवं कई जाने-माने लोगों के शामिल होने की सम्भावना है।
इस मेले में प्रतिदिन विभिन्न कार्यक्रमों जैसे - फल-फूल-सब्जी प्रदर्शनी, उन्नत कृषि तकनीक एवं नवाचारों पर प्रदर्शनीयां, मुख्य आकर्षण जैसे - किसान, किसान महिलाओं, युवाओं एवं कृषि उद्यमियों के तकनीकी सत्रों में संवाद, फसल, फल, फूल, सब्जी एवं परिरक्षित उत्पादों की प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिताऐं, फसलों की उन्नत किस्मों का प्रदर्शन एवं प्रतियोगिताऐं, नवीनतम कृषि यंत्रों एवं नवाचारों का संजीव प्रदर्शनों, सांस्कृतिक कार्यक्रम, कृषक वैज्ञानिक संवाद, विभिन्न फसलों पर व्याख्यान, सरकारी योजनाओं की प्रदर्शनी, कृषि विश्वविद्यालय के कृषक संग्राहलय, मुर्गी इकाई, बकरी इकाई, दुग्ध इकाई, मशरूम इकाई, प्राकृतिक खेती इकाई, हाईटेक हॉर्टिकल्चर, नवीनकरणीय ऊर्जा एवं सौर इकाई का भ्रमण, प्रगतिशील कृषकों द्वारा तैयार उत्पादों का विक्रय इत्यादि का आयोजन किया जायेगा।
एमपीयूएटी द्वारा आयोजित क्षेत्रीय कृषि मेले-2026 मुख्य विषय आजीविका और पोषण सुरक्षा हेतु मोटा अनाज, मृदा स्वास्थ्य एवं पोषण प्रबन्धन, जलवायु प्रतिरोधी प्रौद्योगिकी, टिकाऊ खेती के लिये समन्वित कृषि प्रणाली का उपयोग, डिजिटल फार्मिंग-ड्रोन, रोबोट, कृषि यंत्रीकरण और स्वचालन, जैविक और प्राकृतिक खेती, पौध संरक्षण-जैव कीटनाशक, जैव खरपतवार नाशक, जैव उर्वरक आदि है।
इस भव्य मेले में किसान, उद्यमी, वैज्ञानिक, विद्यार्थी, आई.सी.ए.आर. और अन्य अनुसंधान संस्थान, राज्य कृषि विश्वविद्यालय, राज्य कृषि विभाग, पशुपालन एवं मत्स्य विकास विभाग, गैर-सरकारी संगठन, कृषक उत्पादक संगठन एवं स्वयं सहायता समुह विभिन्न प्रतिभागी शामिल होंगे।
इस मेले के माध्यम से कृषि क्षेत्र से जुड़े हुए विभिन्न सेवा प्रदाताओं, एजेन्सियों, कृषि उत्पाद विक्रेताओं, कृषि स्टार्टअप, स्वयं सहायता समूह, आदान वितरक, कृषि अभियांत्रिकी यंत्र निमार्णकर्ताओं को अपनी-अपनी नवीनतम एवं आधुनिक कृषि नवाचारों की प्रदर्शनी लगाने का मौका मिलेगा जिसका लाभ सीधा किसानों को मिलेगा। यह मेला कृषक समुदाय एवं उद्यमियों के बीच एक समन्वय स्थापित करने का सफल प्रयास है जिसमें उन्नत कृषि तकनीकों एवं नवाचारों का सफल प्रदर्शन होगा।
फल-फूल-सब्जी प्रदर्शनी भी होगी आयोजित
इस अवसर पर एक वृहद् स्तर की फल-फूल-सब्जी प्रदर्शनी भी आयोजित की जायेगी जो उदयपुर शहर वासियों के लिये आकर्षण का केन्द्र होगी। इस प्रदर्शनी में छः राज्यों के कृषक विभिन्न प्रकार की देशी-विदेशी फल एवं सब्जीयों के सजीव प्रदर्शन आयोजित करेंगे। इस अवसर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये पुरूस्कार भी वितरीत किये जायेंगे।
शहरवासी भी ले सकते है भाग
दिनांक 07 से 09 फरवरी, 2026 तक आयोजित होने वाली प्रदर्शनी में शहरवासी, छोटे उद्यमी, गृहणियां भी अपने उत्पाद की प्रविष्टियां दे सकती है। जिसमें प्रमुख रूप से जेम, जेली, अचार, मुरब्बा, केंडी, पापड़, शर्बत आदि के प्रदर्शन लगाकर पुरूस्कार जीत सकते है।
No comments