Page Nav

HIDE

Classic Header

{fbt_classic_header}

breaking news

latest

बिजनेस विजि़ट्स महिला उद्यमियों को नए विचार, तकनीक एवं आत्मविश्वास प्रदान करती है : विजयलक्ष्मी गलूंंडिया

कैट वुमन विंग उदयपुर की 19वीं बिजनेस विजिट राजस्थान जेम्स एंड ज्वेलर्स में संपन्न उदयपुर, 21 जनवरी। कैट वुमन विंग उदयपुर द्वारा अपनी 19वीं ब...


कैट वुमन विंग उदयपुर की 19वीं बिजनेस विजिट राजस्थान जेम्स एंड ज्वेलर्स में संपन्न

उदयपुर, 21 जनवरी। कैट वुमन विंग उदयपुर द्वारा अपनी 19वीं बिजनेस विजिट का सफल आयोजन राजस्थान जेम्स एंड ज्वेलर्स में किया गया। इस अवसर पर कैट की 70 महिला सदस्यों की गरिमामयी एवं उत्साहपूर्ण उपस्थिति रही।
कैट वीमेन विंग की अध्यक्ष एवं मेवाड़ रीजन इंचार्ज विजयलक्ष्मी गलुंडिया ने बताया कि राजस्थान जेम्स एंड ज्वेलर्स की डायरेक्टर राजकुमारी गांधी एवं तृप्ति गांधी ने सभी सदस्यों का आत्मीय स्वागत करते हुए प्रतिष्ठान के इतिहास, परंपरा एवं कार्यशैली की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किस प्रकार शुद्धता और पारंपरिक कारीगरी को बनाए रखते हुए आधुनिक तकनीक का उपयोग कर उत्कृष्ट आभूषणों का निर्माण किया जाता है। इस दौरान मैनेजिंग डायरेक्टर प्रवीण गांधी एवं प्रियंक गांधी ने जानकारी दी कि राजस्थान जेम्स में सोने एवं चाँदी के आकर्षक आभूषणों के साथ-साथ हीरे एवं रंगीन रत्नों (कलर स्टोन) से सुसज्जित ज्वेलरी का निर्माण आधुनिक सीएडी-सीएएम तकनीक से किया जाता है। उन्होंने बताया कि किसी भी आभूषण के निर्माण से पूर्व उसका 3-डी डिज़ाइन कंप्यूटर पर तैयार किया जाता है, जिससे ग्राहक को पहले ही अंतिम डिज़ाइन की स्पष्ट झलक मिल जाती है। डिज़ाइन फाइनल होने के बाद कास्टिंग एवं स्टोन फिक्सिंग के माध्यम से आभूषण को सुंदर एवं परिपूर्ण स्वरूप दिया जाता है।
कार्यक्रम में कैट वीमेन विंग की अध्यक्ष एवं मेवाड़ रीजन इंचार्ज विजयलक्ष्मी गलुंडिया ने राजस्थान जेम्स एंड ज्वेलर्स की गुणवत्ता, परंपरा एवं आधुनिक सोच की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की बिजऩेस विजि़ट्स महिला उद्यमियों को नए विचार, तकनीक एवं आत्मविश्वास प्रदान करती हैं। कार्यक्रम के दौरान केट्स सदस्य चयनिका गलूंडिया, मधु सरीन,  उर्मिला जैन, प्रीति सोगानी, ललिता सियाल, ऋतु भटनागर,  कुसुम मेहता सहित 70 सदस्य की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का समापन सौहार्दपूर्ण वातावरण एवं सकारात्मक संवाद के साथ हुआ, जिससे महिला सदस्यों को व्यावसायिक नवाचार, आधुनिक तकनीक एवं घरेलू उद्यमिता की महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई।

No comments