उदयपुर। विप्र फाउंडेशन के शिक्षा, रोजगार एवं प्रतियोगी परीक्षा प्रकोष्ठ के तत्वावधान में आयोजित किए जा रहे दो माह के निशुल्क साक्षात्कार प्र...
उदयपुर। विप्र फाउंडेशन के शिक्षा, रोजगार एवं प्रतियोगी परीक्षा प्रकोष्ठ के तत्वावधान में आयोजित किए जा रहे दो माह के निशुल्क साक्षात्कार प्रशिक्षण शिविर के दौरान मॉक इंटरव्यू की तैयारी कर रहे असिस्टेंट प्रोफेसर कॉलेज शिक्षा के अभ्यर्थियों ने अपनी कुशलता एवं सही मार्गदर्शन से सफलता का मुकाम हासिल किया है। उच्च शिक्षा में प्रोफेसर बनने का सपना लिए अलग-अलग परिवेश एवं क्षेत्र से तैयारी करने आए अभ्यर्थियों ने प्रतियोगी परीक्षा एवं साक्षात्कार विशेषज्ञ डॉ. एच. आर. दवे तथा उनके साथ एक्सपर्ट्स टीम की कड़ी मेहनत एवं अमूल्य मार्गदर्शन में अपनी कई तरह की समस्याएं होने के बावजूद अपनी जीत की जिद से कॉलेज शिक्षा जैसे नोबल प्रोफेशन में सफलता प्राप्त कर अपना शानदार मुकाम हासिल किया।
डॉ. दवे ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि आरपीएससी द्वारा आयोजित असिस्टेंट प्रोफेसर परीक्षा में विप्र फाउंडेशन के द्वारा तैयारी कर इन पदों पर मानसी व्यास (जूलॉजी विषय में थर्ड रेंक), मनोज शर्मा (भूगोल) कविता चतुर्वेदी (असिस्टेंट एग्रीकल्चर ऑफिसर में थर्ड रैंक) तथा एमपीपीएससी से जूलॉजी विषय में गायत्री शर्मा ने मेरिट में 30वीं रैंक प्राप्त कर सफलता प्राप्त की।
शिक्षा प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव गणेश नागदा ने बताया कि इन परिणामों के पूर्व भी आरएएस भर्ती परीक्षा 2023 के परिणामो में उदयपुर स्थित विप्र शिक्षा एवं प्रतियोगी परीक्षा केंद्र से 13 अभ्यर्थियों का विविध सेवाओं में सफल चयन हुआ है।
प्रदेश अध्यक्ष डॉ. एच. आर. दवे ने बताया कि विप्र फाउंडेशन के ध्येय वाक्य सामाजिक समरसता को मध्य नजर रखते हुए सभी जाति समाज के अभ्यर्थी कॉलेज शिक्षा के बॉटनी, संस्कृत, शारीरिक शिक्षा, अर्थशास्त्र ऑडिटिंग एंड बिजनेस स्टेटीस्टीक्स आदि विषयों के असिस्टेंट प्रोफेसर एवं लाइब्रेरियन पद के इंटरव्यू की अभी तैयारी कर रहे हैं। इन पदों के कई विषयों की साक्षात्कार तिथि राजस्थान लोकसेवा आयोग ने अभी तक घोषित नहीं की है।




No comments