शहर विधायक ने बताई मौका स्थिति, प्रभावितो को जमीन मिलने की बंधी उम्मीद नगर निगम कमिश्नर और अधिकारी रहे मौजूद उदयपुर। स्वायत शासन विभाग के प...
शहर विधायक ने बताई मौका स्थिति, प्रभावितो को जमीन मिलने की बंधी उम्मीद
नगर निगम कमिश्नर और अधिकारी रहे मौजूद
उदयपुर। स्वायत शासन विभाग के प्रमुख शासन सचिव रवि जैन ने शुक्रवार को शक्ति नगर बोटल नेक का मौका देखा। इस दौरान शहर विधायक ताराचंद जैन प्रमुख शासन सचिव को मौका स्थिति बताई और क़ानूनी अडचन दूर कर प्रभावितों को जमीन देने की पैरवी की।
शक्ति नगर बोटल नेक खोलने के लिए नगर निगम ने स्थानीय निवासियों से जमीन ली थी। इसके एवज में निगम ने प्रभावितों को अन्यत्र जमीन देने के लिए चिन्हित कर दी थी, परंतु क़ानूनी अडचन आने के कारण इन प्रभावितों को लंबे समय से यह जमीन मिल नहीं पा रही है। प्रभावितों ने इस बारे में शहर विधायक ताराचंद जैन को बताया तो उन्होंने इस मुद्दे को राजस्थान की कैबिनेट में रखा और मुख्यमंत्री से मामले का निस्तारण करने का आग्रह किया। इस पर शुक्रवार को स्वायत शासन विभाग के प्रमुख शासन सचिव रवि जैन उदयपुर आए और उन्होंने शक्ति नगर बोटल नेक पर जाकर मौका स्थिति देखी। इस दौरान शहर विधायक ताराचंद जैन ने विभाग के प्रमुख शासन सचिव को स्थानीय लोगों की परेशानी बताई और उन्हें जल्द से जल्द क़ानूनी अडचन दूर कर मामले का निस्तारण करने को कहा। इस दौरान स्वायत शासन विभाग के प्रमुख शासन सचिव रवि जैन ने नगर निगम कमिश्नर अभिषेक खन्ना व अधिकारियो से बोटल नेक की फाइल को दिखा और चर्चा की। प्रमुख शासन सचिव के इस दौरे के बाद प्रभावितों को जमीन मिलने की उम्मीद बंधी है। मौके पर प्रभावित भी एकत्रित हो गए और उन्होंने भी शीघ्र से शीघ्र इस मामले के निस्तारण की मांग की है।

No comments