Page Nav

HIDE

Classic Header

{fbt_classic_header}

breaking news

latest

गौरव कोठारी अध्यक्ष एवं विवेक चौधरी सचिव बनें

उदयपुर। श्री जैन श्वेताम्बर वासुपूज्य महाराज मंदिर ट्रस्ट, मेवाड़ मोटर्स लिंक रोड़,उदयपुर ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित खरतरगच्छ युवा परिषद् ...


उदयपुर। श्री जैन श्वेताम्बर वासुपूज्य महाराज मंदिर ट्रस्ट, मेवाड़ मोटर्स लिंक रोड़,उदयपुर ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित खरतरगच्छ युवा परिषद् उदयपुर की नवीन कार्यकारिणी का आज गठन किया गया। आज नवीन कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया।

जिसमें निवर्तमान अध्यक्ष सुभाष महात्मा ने गौरव कोठारी को अपना पद भार सौंपा। सचिव पद विवेक चौधरी को जिम्मेदारी दी गई। कार्यकारिणी के अन्य सदस्यों में विनोद बोहरा, मनीष दोशी, रंजन करणपुरिया ,भद्रपाल सालगीया, कपिल लोढ़ा,सुभाष महात्मा,गजेन्द्र चौधरी एवं कुलदीप दोशी को मनोनीत किया गया।

इस अवसर पर खरतरगच्छ महिला परिषद् टीम की हेमलता नाहर, माया सिरोया, वंदना गन्ना आदि बहिनें मौजूद थी। बाहर से आये वरिष्ठ सदस्य जगन लोढ़ा एवं ट्रस्ट अध्यक्ष राज लोढ़ा ने वर्ष 2026 का केयूप कैलेंडर का विमोचन किया एवं सभी को वितरण किया गया। पिछले कार्यकाल की विस्तृत जानकारी पूर्व अध्यक्ष सुभाष महात्मा ने सभा में दी तथा आने वाली नवीन कार्यकारिणी के सभी सदस्यों को साथ लेकर चलने की जिम्मेदारी दी।

साथ ही आगामी मार्च में होने वाले प्रथम दादा गुरुदेव श्री जिनदत्तसूरी जी की ऐतिहासिक चादर महोत्सव समारोह जो जेसलमेर में होने जा रहा है उसमें भाग लेेनंे का आव्हान किया। ट्रस्ट के तत्वावधान यहां से एक दल जैसलमेर जाया जाएगा। ट्रस्ट मंडल के माननीय सदस्यों की  गरिमामई उपस्थिति रही तथा सभी सदस्यों का ट्रस्ट सचिव दलपत दोशी तथा केयूप के नवीन सचिव विवेक चौधरी ने इस कार्यक्रम में पधारे सभी का आभार व्यक्त किया।

No comments