Page Nav

HIDE

Classic Header

{fbt_classic_header}

breaking news

latest

राष्ट्रीय युवा दिवस पर मैं ही भारत हॅूं, यह भाव हर युवा के दिल में धड़कना चाहिये - डॉ. मन्ना लाल रावत

राजस्थान कृषि महाविद्यालय, उदयपुर में राष्ट्रीय युवा दिवस कार्यक्रम का आयोजन उदयपुर, 12 जनवरी। महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद...



राजस्थान कृषि महाविद्यालय, उदयपुर में राष्ट्रीय युवा दिवस कार्यक्रम का आयोजन

उदयपुर, 12 जनवरी। महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के संघटक राजस्थान कृषि महाविद्यालय, उदयपुर में राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न गतिविधियों का सफल आयोजन किया गया।  

इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद डॉ. मन्ना लाल रावत उदयपुर ने विद्यार्थियों से रूबरू होते हुये स्वामी विवेकानन्द जी द्वारा दिया गया नारा ’’उठो-जागो और लक्ष्य तय करो और तब तक न रूको जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो जाय” को जीवन में आत्मसात करने पर जोर दिया। उन्होंने स्वामी जी के दर्शन और विचार पर प्रकाश डाला और विद्यार्थियों से इस बात पर बल दिया कि मैं ही भारत हॅूं, यह भाव हर युवा के दिल में धड़कना चाहिये। उन्होंने बताया कि कृषि के छात्र स्वदेशी अपनाने पर महत्वपूर्ण भूमिका निभा कर समाज को प्रेरित कर सकते हैं साथ ही उन्होंने बताया कि प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी आज की युवा पीढ़ि को आजादी के अमृतकाल की अमृत पीढ़ि मानते हैं अतः युवाओं को अपने आचरण एवं व्यवहार से इस बात को चरितार्थ करना चाहिये। उन्हांेने स्वामी विवेकानन्द जी की आध्यात्मिक यात्रा की विस्तृत व्याख्या की तथा कहा कि सकारात्मक लोगों का मौन समाज के लिये बहुत घातक रहता है। अतः सभी युवाओं को हर मंच पर अपने सजग एवं सकारात्मक भूमिका निभाने से संकोच नहीं करना चाहिये। 

कार्यक्रम के शुभारम्भ से पहले महाविद्यालय के विद्यार्थियों की एक रैली महाविद्यालय परिसर से प्रारम्भ होकर सूरजपोल चौराहे से होकर पुनः महाविद्यालय नूतन सभागार पहॅुची जहां कार्यक्रम की शुरूआत में समारोह के मुख्य अतिथि डॉ. मन्ना लाल रावत तथा विशिष्ठ अतिथि सुन्दर लाल जी कटारिया, प्रान्त सह मन्त्री, विश्व हिन्दू परिषद् का महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. मनोज कुमार महला द्वारा स्वागत किया गया। इस अवसर पर सांसद डॉ रावत से पूर्व में केन्द्र सरकार की पहल जनजाति बाहुल्य क्षेत्र मेवाड़ में केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय की स्थापना का आगामी बजट में घोषणा करवाने का आग्रह किया जिससे कि मेवाड़ क्षेत्र में कृषि के समग्र विकास के लिए केन्द्रीय बजट एवं योजना का लाभ उठाया जा सके ।

विशिष्ठ अतिथि सुन्दर लाल कटारिया ने स्वामी विवेकानन्द की जीवनी को अपना कर चरित्र निर्माण पर बल दिया और बताया कि किस प्रकार शिकागों में आयोजित विश्व धर्म सम्मेलन में स्वामीजी ने अमेरिका के लोगों का अपने एक अभिवादन मात्र (अमेरिका के मेरे भाईयों और बहनों) से उनके दिल में जगह बनाई। उन्होंने स्वामीजी के अपने गुरू श्री रामकृष्ण परम्हंस के साथ बिताये क्षणों तथा मॉं काली देवी के साथ हुये साक्षात्कार, स्वामीजी के मित्र खेतड़ी के महाराजा अजित सिंह जी के साथ आध्यात्म पर हुई चर्चा का विस्तार से वर्णन किया गया तथा स्वामीजी द्वारा दिये गये नारे ’’दरिद्रोंनारायण भवः का भाव जाग्रत कर जन-जन तक समरसता फैलाने पर जोर दिया । 

महाविद्यालय के सहायक अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ.  एस.एस. लखावत ने बताया कि आज राष्ट्रीय युवा दिवस पर विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के लिए ’’स्वामी विवेकानंद के दर्शन एवं विचारों द्वारा देश के युवा व्यक्तित्व निर्माण पर प्रभाव’ व्याख्यान माला का आयोजन किया गया, जिसके अन्तर्गत विश्वविद्यालय के सभी संघटक महाविद्यालयों के लगभग 550 विद्यार्थियों सहित विश्वविद्यालय के अधिष्ठाताओं, निदेशकों, विभागाध्यक्षों, संकाय सदस्यों तथा कर्मचारियों की सहभागिता रही जिसके लिये सभी का आभार व्यक्त किया गया ।  

इस कार्यक्रम में खाद्य एवं प्रौद्योगिकी महाविद्यालय के अधिष्ठाता  डॉ.  लोकेश गुप्ता, विश्वविद्यालय स्तर के नोडल अधिकारी डॉ.  विनोद यादव, डॉ.  सिद्धार्थ मिश्रा, डॉ.  कपिल देव आमेटा, डॉ.  जगदीश चौधरी, डॉं. जी.एल. मीना, डॉ.  अमित दाधिच, डॉ.  हरिसिंह मीणा, डॉं धर्मपाल सिंह डॅूंडी, डॉ.  रामनारायण कुम्हार तथा डॉ.  सी.पी. नामा सहित अन्य संकाय सदस्य उपस्थित थे ।

No comments