उदयपुर। विराट हिंदू सम्मेलन आयोजन समिति द्वारा आगामी 1 फरवरी को आयोजित होने वाले विराट हिंदू सम्मेलन के व्यापक प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से ...
उदयपुर। विराट हिंदू सम्मेलन आयोजन समिति द्वारा आगामी 1 फरवरी को आयोजित होने वाले विराट हिंदू सम्मेलन के व्यापक प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से सोमवार प्रातः 7.30 बजे प्रभात फेरी का आयोजन किया गया।
प्रभात फेरी का नेतृत्व रोहित चौबीसा (संयोजक) के सान्निध्य में सनातन भक्तों की टोली द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जाड़ा गणेशजी मंदिर में भगवान गणेशजी के दरबार में पीले चावल अर्पित कर सम्मेलन की सफलता की प्रार्थना के साथ किया गया। इस अवसर पर सम्मेलन के पत्रक एवं पोस्टर का विधिवत विमोचन भी किया गया।
प्रचार प्रमुख भारत कुमावत ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रभात फेरी के दौरान चारभुजा मंदिर, कुमावत समाज भेरूजी मंदिर, हनुमान जी मंदिर, पंच देवरिया, बड़ा रामद्वारा मंदिर सहित विभिन्न धार्मिक स्थलों पर पीले चावल अर्पित कर कार्यक्रम की सफलता की कामना की गई।
प्रभात फेरी में सम्मिलित सभी सनातन भक्तजनों द्वारा “श्री राम जय राम जय जय राम” के जयघोष के साथ प्रत्येक सनातनी हिंदू परिवार के घरों पर पीले चावल रखकर उन्हें 1 फरवरी को आयोजित भव्य शोभायात्रा, कलश यात्रा एवं विराट हिंदू सम्मेलन (धर्मसभा) में सम्मिलित होने का आमंत्रण दिया गया।
इस दौरान जाड़ा गणेशजी चौक, बजरंग मार्ग, पंच देवरिया मार्ग, मांजी मंदिर मार्ग एवं बागोर के नोहरे क्षेत्र में व्यापक जनसंपर्क किया गया।
इसी क्रम में आज सायंकाल बागोर का नोहरा में सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया जाएगा।

No comments