Page Nav

HIDE

Classic Header

{fbt_classic_header}

breaking news

latest

औदिच्य ब्राह्मण समाज पाणुन्द की जनरल मीटिंग सम्पन्न, सामाजिक मामलों पर लिए गए अहम निर्णय

समाजजनों ने वर्ष में एक दिन का अपना वेतन लक्ष्मीनारायण ठाकुर जी मंदिर को अर्पित करने की घोषणा की उदयपुर, 19 जनवरी। लक्ष्मीनारायण मंदिर औदिच्...


समाजजनों ने वर्ष में एक दिन का अपना वेतन लक्ष्मीनारायण ठाकुर जी मंदिर को अर्पित करने की घोषणा की

उदयपुर, 19 जनवरी। लक्ष्मीनारायण मंदिर औदिच्य ब्राह्मण समाज पाणुन्द की जनरल मीटिंग का आयोजन पाणुन्द स्थित औदिच्य समाज के नोहरे में किया गया। बैठक की अध्यक्षता समाज अध्यक्ष लक्ष्मीलाल डूंगावत ने की। बैठक में समाज सुधार से जुड़े विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई और कई महत्वपूर्ण निर्णय सर्वसम्मति से लिए गए। औदिच्य समाज में बहू की कथित दहेज प्रताड़ना के मामले में सास की मौत के बाद जिला स्तरीय बैठक में लिए गए निर्णयों के तहत अब प्रत्येक क्षेत्र में नियमित जनरल मीटिंग आयोजित कर सामाजिक मामलों को पंचों के संज्ञान में लाने की प्रक्रिया शुरू की गई है। रविवार को हुई पाणुन्द की जनरल मीटिंग में समाज के पंचों के समक्ष दो परिवार अपने-अपने मामले लिखित रूप में लेकर पहुंचे। पहले मामले में पति-पत्नी के बीच करीब आठ वर्षों से चल रहे विवाद, दहेज प्रताड़ना और मारपीट का विषय रखा गया। दूसरे मामले में नाता प्रथा के तहत दूसरी जगह गई महिला द्वारा पहली शादी से जुड़ा सामान वापस नहीं करने का मुद्दा सामने आया। दोनों प्रकरणों पर पंचों ने गंभीरता से चर्चा करते हुए संबंधित बैठक को लिखित रूप में भेजकर समाधान की प्रक्रिया आगे बढ़ाने का निर्णय लिया। बैठक में एक अहम सामाजिक निर्णय लेते हुए समाजजनों ने वर्ष में एक दिन का अपना वेतन लक्ष्मीनारायण ठाकुर जी मंदिर को अर्पित करने की घोषणा की। साथ ही लक्ष्मीनारायण ठाकुर जी मंदिर के जीर्णोद्धार का भी सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। औदिच्य समाज ट्रस्ट का विस्तार करते हुए हर फलां से समाजजन के दो मेंबर को लिया गया। मीटिंग में औदिच्य समाज द्वारा लक्ष्मीनारायण युवा परिषद की नवीन कार्यकारिणी का सम्मान किया गया। दोपहर 2 बजे शुरू हुई बैठक विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर देर शाम तक चली। बैठक की समाप्ति के बाद पाणुन्द बैठक के पंच मेवल की प्रसिद्ध शक्तिपीठ ईडाणा माताजी पहुंचे, जहां दर्शन कर औदिच्य समाज में शांति की कामना की गई। 

No comments