Page Nav

HIDE

Classic Header

{fbt_classic_header}

breaking news

latest

सामाजिक संवेदना का एक अनुपम उपक्रम है संपोषण योजना : फत्तावत

जैन जागृति सेन्टर उदयपुर द्वारा अलविदा-2025, सुस्वागतम 2026 का रंगारंग आयोजन सम्पन्न उदयपुर, 19 जनवरी। सामाजिक संस्था जैन जागृति सेन्टर उदयप...



जैन जागृति सेन्टर उदयपुर द्वारा अलविदा-2025, सुस्वागतम 2026 का रंगारंग आयोजन सम्पन्न

उदयपुर, 19 जनवरी। सामाजिक संस्था जैन जागृति सेन्टर उदयपुर (जेजेसी) का अलविदा-2025, सुस्वागतम 2026 के अन्तर्गत रंगारंग प्रस्तुतियों के आयोजन 100 फीट रोड स्थित शुभकेसर गार्डन में जेजेसी के संस्थापक अध्यक्ष राजकुमार फत्तावत की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर फत्तावत ने अपने उद्बोधन में कहां कि जेजेसी द्वारा सामाजिक संवेदना का एक अनुपम उपक्रम संपोषण योजना चल रही है। कोई भी साधर्मिक बधू असक्षमता की वजह से जीवन निर्वाह नहीं कर पा रहा है उनको सम्मान के साथ सहयोग किया जा रहा है। साथ ही उन्होने सभी को संकल्प दिलाया कि इस योजना में जिस भी प्रकार से सहयोग कर पाए वो सदस्य अपना सहयोग जरूर करें ताकि साधर्मिक बन्धु सम्मान के साथ अपना जीवन निर्वाह कर सके। इस अवसर पर जेजेसी परिवार में नए सदस्यों का मेवाड़ी पगड़ी, उपरणा व माला पहनाकर स्वागत किया गया। साथ ही जेजेसी के चारों जोन के 16 प्रभारियों को भी उपरणा ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
अलविदा 2025 और सुस्वागतम 2026 की तर्ज पर सांसों की सरगम गाएं सुस्वागतम शुभ स्वागतम शुभ स्वागतम गीत व अतिथियों के दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम शुरु हुआ। जेजेसी सदस्यों द्वारा जल संरक्षण एवं पानी बचाओं, नशा मुक्ति व अरावली बचाओं आंदोलन पर सुंदर नाटिका व नृत्यों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। साथ ही मेन्टर सुधीर चित्तौड़ा द्वारा जैन हाउजी गेम खेलाया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ नमस्कार महामंत्र के मंगलाचरण से हुआ। अध्यक्ष अरूण मेहता ने गतवर्ष में हुए कार्यक्रमों की जानकारी प्रस्तुत की। कोषाध्यक्ष राजेश भाणावत ने गत वर्ष के आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया। शब्दों द्वारा स्वागत कार्यकारी अध्यक्ष नितिन लोढ़ा द्वारा तथा आभार महामंत्री ललित कोठारी द्वारा ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम का सुन्दर संचालन डॉ. सोनिका जैन ने किया। अंत में राष्ट्रगान के समूहगान से कार्यक्रम का समापन हुआ।
जेजेसी महिला विंग अध्यक्षा नीता छाजेड़ ने बताया कि कार्यक्रम में संस्थापक अध्यक्ष राजकुमार फत्तावत, समंन्वयक चन्द्रप्रकाश चोरडिया, जेजेसी मेन्टर सुधीर चित्तौड़ा, श्री महावीर युवा मंच संस्थान के अध्यक्ष अशोक कोठारी, महामंत्री विजयलक्ष्मी गलूंडिया, भारतीय जैन संघटना के अध्यक्ष दीपक सिंघवी, कार्यकारी अध्यक्ष भूपेन्द्र गजावत, ऋतु मारू, प्रिया झगड़ावत, मीना कावडिय़ा, नीतू गजावत सहित 400 से अधिक जेजेसी परिवार के सदस्य मौजूद रहे।

No comments