ओसवाल सभा में शाम तक भी उपलब्ध नहीं हो पायी मतदाता सूची उदयपुर। ओसवाल सभा के आगामी चुनावों में मतदाता सूचियों में खामियों के कारण एवं निवर्त...
ओसवाल सभा में शाम तक भी उपलब्ध नहीं हो पायी मतदाता सूची
उदयपुर। ओसवाल सभा के आगामी चुनावों में मतदाता सूचियों में खामियों के कारण एवं निवर्तमान अध्यक्ष प्रकाश कोठारी एवं कार्यकारिणी द्वारा जरूरी सूचनाएं उपलब्ध नहीं कराए जाने के कारण और मतदाता सूची में अशुद्धियों के कारण निर्धारित दिनांक तक स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव करवाने में असमर्थता व्यक्त करते हुए चुनाव संयोजक आनंदी लाल बम्बोरिया एवं पी.सी.लसोड ने आज अपना इस्तीफा निवर्तमान अध्यक्ष प्रकाश कोठारी को सौप दिया।आज सुबह ओसवाल सभा में समाज के प्रबुद्ध जनों की मीटिंग हुई, जिसमें भी उपस्थित समाज जनों ने ओसवाल सभा के अध्यक्ष प्रकाश कोठारी द्वारा चुनाव प्रक्रिया में हस्तक्षेप पर कड़ी आपत्ति दर्ज करायी। आज की बैठक में नानालाल वया,मनीष गलुण्डिया, निर्मल पोखरना, अनिल मेहता, सुधीर मेहता, राज कुमारी गन्ना, हेमन्त मेहता इत्यादि ने अपने विचार रखें इसके साथ ही सतीश ांबींबींतं, सोनू दंहवतप, भावना दंहवतप, प्रशांत भंडारी, राकेश बया, कुलदीप मेहता, अंकुर डनतकपं, चिराग मेहता इत्यादि बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित थे।
अध्यक्ष पद के प्रत्याशी संजय भण्डारी ने बताया कि प्रकाश कोठारी के तानाशाही, हठधर्मी और मनमाने रवैये के कारण ही समाज की यह दुर्दशा हुई है। उन्होंने आज जो मतदाता सूची जारी की हैं वो भी चुनाव संयोजक टीम की सहमति के बिना जारी की हैं, उसमें पिछली जारी मतदाता सूची से मतदाताओं की संख्या भी बढ़ा दी गई हैं, कुछ सदस्यों के पते उदयपुर के बाहर के हैं, उम्र का उल्लेख नहीं किया गया हैं। ऐसा लगता हैं की प्रकाश कोठारी स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव चाहते ही नहीं हैं, वो येन केन प्रकारण चुनाव जीतना चाहते हैं।
No comments