काव्य के माध्यम से आमजन को मिलेगा सड़क सुरक्षा का संदेश उदयपुर, 22 जनवरी। परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग, जिला पुलिस तथा आधार फाउंडेशन के संयुक...
काव्य के माध्यम से आमजन को मिलेगा सड़क सुरक्षा का संदेश
उदयपुर, 22 जनवरी। परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग, जिला पुलिस तथा आधार फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा विषय पर कल एक अनूठी एवं अभिनव हास्य काव्य गोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन का उद्देश्य आमजन को मनोरंजक वातावरण में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करना है।इस विशेष काव्य संगोष्ठी में हास्य और व्यंग्य के माध्यम से सड़क सुरक्षा के गंभीर संदेश सरल, रोचक एवं प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किए जाएंगे, ताकि आम नागरिक, युवा वर्ग एवं स्कूली छात्र सहजता से इन संदेशों को आत्मसात कर सकें।
कार्यक्रम में शहर के गणमान्य नागरिक, विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि, शिक्षाविद्, पुलिस एवं परिवहन विभाग के अधिकारी, स्कूली बच्चे तथा बड़ी संख्या में आमजन की उपस्थिति रहेगी। देश-प्रदेश के प्रतिष्ठित हास्य कवि अपनी रचनाओं के माध्यम से यह संदेश देंगे कि थोड़ी-सी सावधानी से बहुमूल्य जीवन को बचाया जा सकता है।
इस अवसर पर आधार फाउंडेशन के नारायण चौधरी ने बताया कि “सड़क सुरक्षा एक गंभीर विषय है, लेकिन यदि इसे केवल नियमों और दंड के माध्यम से प्रस्तुत किया जाए तो इसका प्रभाव सीमित रह जाता है। हास्य काव्य गोष्ठी के माध्यम से सड़क सुरक्षा का संदेश देना एक अभिनव प्रयोग है, जिसमें लोग हँसते-हँसते महत्वपूर्ण बातें सीखते हैं। इस तरह के आयोजनों से आमजन को मनोरंजन के साथ-साथ व्यवहारिक ज्ञान भी मिलता है।”
उन्होंने बताया कि इस अभिनव प्रयास से विशेष रूप से युवा वर्ग और बच्चों में सकारात्मक सोच विकसित होगी, जिससे वे स्वयं सुरक्षित चलेंगे और दूसरों को भी सड़क सुरक्षा के लिए प्रेरित करेंगे।
परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग तथा जिला पुलिस अधिकारियों ने भी इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि जनभागीदारी और रचनात्मक प्रयासों से ही सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है। काव्य गोष्ठी जैसे आयोजन समाज के हर वर्ग तक प्रभावी संदेश पहुंचाने का सशक्त माध्यम हैं। यह आयोजन राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत किया जा रहा है और इसका मुख्य संदेश है- “सुरक्षित चलें, सुरक्षित रहें - जीवन अनमोल है।”
No comments