उदयपुर। 1 फरवरी को आयोजित होने जा रहे दिव्य एवं भव्य विराट हिन्दू सम्मेलन की तैयारी के निमित्त आशीर्वाद बस्ती में कार्यक्रम के पोस्टर का विम...
उदयपुर। 1 फरवरी को आयोजित होने जा रहे दिव्य एवं भव्य विराट हिन्दू सम्मेलन की तैयारी के निमित्त आशीर्वाद बस्ती में कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन बड़े धूम धाम से किया गया जिसमें बड़े उत्साह के साथ बस्ती के सर्व समाज के लोगों की उपस्थिति रही और कार्यक्रम को भव्य बनाने का संकल्प लिया गया।
इस अवसर पर हिन्दू सम्मेलन आशीर्वाद बस्ती की कार्यसमिति के अध्यक्ष नाना लाल वया, संयोजक लक्ष्मी लाल जैन, बस्ती पालक एडवोकेट उदयसिंह देवड़ा, सत्यपाल सिंह चौहान, उपाध्यक्ष सुरेश कोड़िया, सह संयोजक मुकेश जैन, संरक्षक मण्डल के महेन्द्र दोशी, मंगलसिंह शेखावत,ध्रुव पटवा,पूनमचंद मोर, जितेन्द्र आर्य, हँसमुख जैन, कोषाध्यक्ष विपुल पोरवाल, व्यवस्था प्रमुख विक्रम सिंह राजपुरोहित, साहित्य प्रमुख, कार्यालय प्रमुख नटवर लाल, आकाश प्रजापत, भोजन प्रमुख प्रवीण जैन, भगवत सिंह मोगरा, नवीन नलवाया, देवेन्द्र साहू, हिम्मत सिसोदिया, तुलसीराम भावसार,जमनालाल माली, सुरेश आंचलिया हिम्मत कोठारी गणपत मोरी आदि उपस्थित रहे।

No comments