अकेला व्यक्ति केवल चल सकता है परन्तु समाज के साथ मिलकर वह एक इतिहास रच सकता है: के.के. गुप्ता अग्रवाल उदयपुर, 12 जनवरी। पश्चिमी राजस्थान अग...
अकेला व्यक्ति केवल चल सकता है परन्तु समाज के साथ मिलकर वह एक इतिहास रच सकता है: के.के. गुप्ता अग्रवाल
उदयपुर, 12 जनवरी। पश्चिमी राजस्थान अग्रवाल सम्मेलन की जिला इकाई उदयपुर जिला अग्रवाल सम्मेलन द्वारा आशीष वाटिका में विराट विवाह योग्य अग्रवाल युवक युवती परिचय सम्मेलन का भव्य आयोजन राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर के न्यायमूर्ति विनित कुमार माथुर के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप में पूर्व न्यायमूर्ति राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर के मनोज गर्ग थे। अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में जिला एवं सेशन न्यायाधीश उदयपुर ज्ञानप्रकाश गुप्ता उपस्थित थे वहीं समारोह की अध्यक्षता पश्चिमी राजस्थान अग्रवाल सम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष के.के.गुप्ता थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती दीपा माथुर, श्रीमती संगीता गर्ग, प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रकाश अग्रवाल, प्रदेश महामंत्री संजय निमोदिया, उपाध्यक्ष वीणा अग्रवाल, रविन्द्र अग्रवाल, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. अल्का मुंदड़ा, भाजपा वरिष्ठ नेता दिनेश भट्ट, उद्योगपति राकेश गुप्ता, नटवर लाल खेतान, उदयपुर जिला अग्रवाल सम्मेलन के जिलाध्यक्ष मदनलाल अग्रवाल, परिचय सम्मेलन के मुख्य संयोजक सुरेश अग्रवाल, महिला समिति जिलाध्यक्ष सुशीला गुप्ता आदि उपस्थित थे।
जिला महामंत्री चंचल कुमार अग्रवाल ने बताया कि मुख्य अतिथि राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर के न्यायमूर्ति विनित कुमार माथुर ने सम्बोधित करते हुए कहा कि ऐसे विराट आयोजन को आयोजित करना आसान कार्य नहीं है। के.के. गुप्ता के नेतृत्व एवं पूरी टीम को यह श्रेय जाता है। वर्तमान समय मेें समाजों में लड़के -लड़कियों के रिश्तो के लिए जो उलझने आ रही है उसके लिए यह अति सार्थक प्रयास है। मुख्य वक्ता पूर्व न्यायमूर्ति राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर के मनोज गर्ग ने कहा कि उदयपुर अग्रवाल समाज द्वारा के.के. गुप्ता नेतृत्व में आयोजित यह विवाह योग्य युवक युवती परिचय सम्मेलन मील का पत्थर बनेगा। आज के समय में सुयोग्य वर-वधु का चयन करना बड़ा ही मुश्किल कार्य हो रहा है जिसमें सहजता और सरलता प्राप्त होगी जो भी रिश्तें बनेंगे परिवार, समाज एवं देश के लिए उपयोगी होंगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पश्चिमी राजस्थान अग्रवाल सम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष के.के. गुप्ता ने इस परिचय सम्मेलन में पधारे उदयपुर सहित राजस्थान एवं समस्त पड़ौसी प्रदेशों के सैकड़ों प्रतिभागियों सहित हजारों अभिभावकों एवं समाजजनों का स्वागत करते हुए कहा कि इस सम्मेलन में अधिक से अधिक विवाह योग्य जोड़े बने और उनका सामुहिक विवाह में पुनः एक विशाल कार्यक्रम का महाआयोजन किया जाए इसका लक्ष्य समाज ने लिया है।
गुप्ता ने कहा कि अग्रवाल समाज सबसे ज्यादा जनसंख्या वाला और सबसे ज्यादा आर्थिक क्षमता तथा ज्यादा रोजगार देने वाला समाज है जो देश का नेतृत्व कर सकता है परन्तु हमारी एकजुटता की कमी से हम राजनीतिक रूप से पिछड़े हुए है। उन्होनंे कहा कि स्वच्छता, पर्यावरण व जल संग्रहण हमारे देश की सबसे बड़ी समस्या है। बिगड़ता हुआ पर्यावरण, फैलती हुई गंदगी और प्रदूषण सबके लिए जानलेवा है और इसके लिए हमें अपने घर से प्रयास प्रांरभ करने होंगे।
परिचय सम्मेलन में दस-दस युवक युवती प्रतिभागियों ने बारी बारी से मंच पर अपना सम्पूर्ण परिचय बड़ी ही बेबाकी से दिया। अपने बारे में बताते हुए भावी जीवनसाथी की कल्पना को भी साझा किया। सौ से भी ज्यादा युवक युवतियों की कुण्डलियों का उनके अभिभावकों ने मिलान किया जिनके जोड़े बनने पर सामुहिक विवाह का आयोजन भी जिला अग्रवाल सम्मेलन द्वारा किया जाएगा। परिचय सम्मेलन के मंच पर सीए यशवंत मंगल, मीनाक्षी अग्रवाल, ज्योति अग्रवाल, आभा अग्रवाल, सुरभी गोयल ने बड़े ही कुशलतापूर्वक संचालन करते हुए मंच पर आए युवक युवतियों का परिचय करवाया।
इस अवसर प्रदेश उपाध्यक्ष प्रकाश अग्रवाल, वीणा अग्रवाल एवं प्रदेश महामंत्री संजय निमोदिया ने अपने विचार रखे।
समाज की श्रेष्ठ प्रतिभावों का हुआ सम्मान - परिचय सम्मेलन के मंच पर अग्रवाल समाज की उन विभुतियों एवं प्रतिभावों का सम्मान किया गया जिन्होने विभिन्न क्षेत्रों में कीर्तिमान स्थापित किया जिसमें नारायण सेवा संस्थान की निदेशक वंदना अग्रवाल, तारा वृद्धाश्रम के निदेशक दिपेश मित्तल, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. आर.के. अग्रवाल, साईकिलिंग में कीर्तिमान स्थापित करने वाले ओर्थाेपेडिक सर्जन डॉ. मनीष अग्रवाल, राजकीय चिकित्सालय में हर पल हर रोगी और उसके परिजन को सेवा देने वाले राजेश अग्रवाल, भजन गायिका इशिता गोयल, गरबा रास में कौशल दिखाने वाली पूजा अग्रवाल एवं मेहन्दी में सिद्धहस्त रेखा अग्रवाल को मंचासीन अतिथियों द्वारा स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया।
समारोह में परिचय सम्मेलन को सफल बनाने में जिला अग्रवाल सम्मेलन के जिलाध्यक्ष मदनलाल अग्रवाल, मुख्य संयोजक सुरेश अग्रवाल, महामंत्री चंचल कुमार अग्रवाल, कोषाध्यक्ष विवेक अग्रवाल, सांस्कृतिक मंत्री सी.पी. बसंल, सुरेन्द्र अग्रवाल, जगदीप मंगल, संतोष गोयल, हिमकुमार ऐरन, भजनलाल अग्रवाल, आर.के. अग्रवाल, ओम प्रकाश अग्रवाल, डॉ. प्रभा गुप्ता, अंजली गुप्ता, अंजना अग्रवाल, शीला अग्रवाल, ओम प्रकाश गुप्ता, विमल मंगल, सुशीला गुप्ता, सुधा अग्रवाल, अंजना मित्तल, नीतु गुप्ता, कुसुम मेड़तिया, आशा अग्रवाल, शारदा अग्रवाल, कुसुम गोयल,दीपाली ऐरन, प्रिया मित्तल, संतोष पीत्ति, सुषमा झुंझुनवाला, डॉ.नवनीत अग्रवाल, विक्रम अग्रवाल, नलिन गुप्ता, नितेश बैराठी, पंकज अग्रवाल, नीरज गुप्ता, योगेश गोयल, शोभित अग्रवाल, अमित अग्रवाल, हनुमान गुप्ता, राजेश अग्रवाल को प्रदेश संगठन की और से प्रदेश अध्यक्ष के.के.गुप्ता, प्रदेश महामंत्री संजय निमोदिया ने सम्मानित किया। कार्यक्रम के अंत में लक्की ड्रॉ किया गया जिसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय के साथ छः जनों को कार्यक्रम में सम्पूर्ण समय रहने के लिए पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री चंचल कुमार अग्रवाल, युवा अध्यक्ष विक्रम अग्रवाल एवं महिला महामंत्री नीतु गुप्ता ने किया। धन्यवाद की रस्म प्रदेश महामंत्री संजय निमोदिया ने प्रदान की।


No comments