Page Nav

HIDE

Classic Header

{fbt_classic_header}

breaking news

latest

एक शाम गौ सेवा के नामःभक्ति संध्या व हाउजी गेम्स का भव्य आयोजन रविवार को

उदयपुर। गुरु कमल चंद्रोशन गौ सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में “एक शाम गौ सेवा के नाम” भक्ति संध्या का आयोजन दिनांक 11 जनवरी रविवार को शाम 6 बजे ...

उदयपुर। गुरु कमल चंद्रोशन गौ सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में “एक शाम गौ सेवा के नाम” भक्ति संध्या का आयोजन दिनांक 11 जनवरी रविवार को शाम 6 बजे सुखाड़िया रंगमंच, टाउन हॉल, उदयपुर में किया जा रहा है।

ट्रस्ट की महासचिव सीमा जैन ने  बताया कि यह भव्य भक्ति संध्या हाउजी गेम्स के साथ संपन्न होगी। कार्यक्रम के माध्यम से एकत्रित की गई संपूर्ण चैरिटी राशि से 12, 13, 14 व 15 जनवरी को उदयपुर एवं आसपास की 21 गौशालाओं में गौ माता के लिए महाप्रभु प्रसाद वितरित किया जाएगा। जिसमें 21 क्विंटल लापसी, 21,000 किलो चारा, 2100 रोटियां, गुड़ एवं 21 किलो खोपरा का वितरण किया जाएगा।
भक्ति संध्या में सुप्रसिद्ध भजन गायक पिंटू सेन, विश्वास नंदवाना, मुकेश पालीवाल सहित अन्य कलाकार अपने भजनों के माध्यम से गौ माता की महिमा का गुणगान करेंगे। भक्ति संध्या के साथ फौजी गेम्स नाकोड़ा भक्त भाग्यश्री गन्ना कै सानिध्य में खेला जाएगा,साथ ही कार्यक्रम के दौरान लकी ड्रॉ का भी आयोजन किया जाएगा। हाउजी टिकट एवं लक्की ड्रॉ में एलइडी टीवी फ्रिज वाशिंग मशीन आदि 14 पारितोषिक रखे गए है।ं हाउजी टिकट्स व लक्की ड्रॉ से संबंधित जानकारी हेतु इच्छुक श्रद्धालु मोबाइल नंबर 8209498916 पर संपर्क कर सकते हैं।
भक्ति संध्या के कार्यक्रम में संासद मन्नालाल रावत, शहर विधायक ताराचंद जैन ,प्रमोद सामर गजपाल सिंह राठौड़, फूलचंद मीणा, प्रकाश कोठारी, राजकुमार फक्तावत एडवोकेट निर्मल पंडित,अशोक जैन आदि समाजेसवी मौजूद रहेंगे।

No comments