Page Nav

HIDE

Classic Header

{fbt_classic_header}

breaking news

latest

कशिश वाधवानी को PhD की उपाधि

उदयपुर। उदयपुर की निवासी डॉ. कशिश वाधवानी ने भोपाल नोबल्स विश्वविद्यालय से मनोविज्ञान (Psychology) विषय में डॉक्टरेट (PhD) की उपाधि प्राप्त ...


उदयपुर। उदयपुर की निवासी डॉ. कशिश वाधवानी ने भोपाल नोबल्स विश्वविद्यालय से मनोविज्ञान (Psychology) विषय में डॉक्टरेट (PhD) की उपाधि प्राप्त कर न केवल अपने परिवार, बल्कि पूरे सिन्धी समाज एवं प्रदेश का नाम गौरवान्वित किया है। शोध कार्य पूर्ण होने के उपरांत बुधवार को भोपाल नोबल्स विश्वविद्यालय में आयोजित सम्मान समारोह में उन्हें राजस्थान के माननीय राज्यपाल श्री हरिभाऊ बगाड़े द्वारा डिग्री सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया।

डॉ. कशिश वाधवानी ने यह शोध हेड ऑफ डिपार्टमेंट – साइकोलॉजी, डॉ. लोकेश्वरी राठौड़ के कुशल मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक पूर्ण किया। उनका शोध विषय “किशोरों के मानसिक कल्याण पर मनोविकृति (Psycho-Pathological) कारकों के प्रभाव” अत्यंत संवेदनशील, समसामयिक एवं समाजोपयोगी है। यह शोध वर्तमान समय में किशोरों के मानसिक स्वास्थ्य को समझने और उसे सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण अकादमिक योगदान माना जा रहा है।

अपने शोधकाल के दौरान डॉ. कशिश को प्रोफेसर डॉ. लोकेश्वरी राठौड़ से निरंतर मार्गदर्शन एवं प्रेरणा प्राप्त होती रही, जिससे उनका शोध व्यावहारिक, प्रभावशाली एवं सामाजिक दृष्टि से अत्यंत उपयोगी सिद्ध हुआ।

डॉ. कशिश वाधवानी को लाइफ कोच, एनएलपी प्रैक्टिशनर एवं डर्मेटोग्लिफ़िक्स मल्टीपल इंटेलिजेंस टेस्ट एक्सपर्ट के रूप में लगभग 9 वर्षों का समृद्ध अनुभव प्राप्त है। इस अनुभव के माध्यम से उन्होंने सैकड़ों लोगों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाकर उन्हें मानसिक, भावनात्मक एवं व्यक्तिगत रूप से सशक्त बनाया है।

उनका जीवन उद्देश्य केवल अकादमिक उपलब्धियों तक सीमित नहीं है, बल्कि वे मानसिक आघात (ट्रॉमा) से जूझ रहे लोगों को भावनात्मक रूप से मजबूत बनाकर उन्हें आत्म-चिकित्सा एवं आत्म-विकास की दिशा में प्रेरित करना अपना सामाजिक दायित्व मानती हैं। उनका दृढ़ विश्वास है कि स्वस्थ मन ही सफल और संतुलित जीवन की नींव होता है।

वर्तमान में डॉ. कशिश वाधवानी वन-टू-वन काउंसलिंग के साथ-साथ ग्रुप काउंसलिंग सेशंस भी संचालित कर रही हैं। साथ ही, आगामी समय में वे मानसिक स्वास्थ्य, आत्म-विश्वास, हीलिंग एवं व्यक्तित्व विकास से संबंधित वर्कशॉप्स एवं सेमिनार्स के माध्यम से समाज में जागरूकता फैलाने का संकल्प रखती हैं।

डॉ. कशिश वाधवानी की यह उपलब्धि उन सभी युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है, जो मानसिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्य कर समाज को एक सकारात्मक दिशा देना चाहते हैं। उदयपुर की इस बेटी का समर्पण, संवेदनशीलता और सेवा-भाव निश्चित ही आने वाली पीढ़ियों के लिए मार्गदर्शक सिद्ध होगा।


No comments