एडवांस्ड रिवीजन नी रिप्लेसमेंट प्रक्रिया अब उदयपुर में डॉ. आशीष सिंघल के आर्थोपेडिक लीडरशिप के तहत उपलब्ध है उदयपुर: दक्षिण राजस्थान के प्रम...
एडवांस्ड रिवीजन नी रिप्लेसमेंट प्रक्रिया अब उदयपुर में डॉ. आशीष सिंघल के आर्थोपेडिक लीडरशिप के तहत उपलब्ध है
उदयपुर: दक्षिण राजस्थान के प्रमुख हेल्थकेयर संस्थानों में से एक पारस हेल्थ ने रिवीजन टोटल नी रिप्लेसमेंट (रिवीजन TKR) सर्जरी की सुविधा देकर एडवांस्ड ऑर्थोपेडिक केयर में नया आयाम जोड़ा है। इस पहल से उन मरीजों में नई उम्मीद जगी है जिनकी पिछली नी रिप्लेसमेंट सर्जरी संक्रमण होने, इम्प्लांट ढीला होने, चोट या मैकेनिकल घिसाव जैसी समस्याओं की वजह से फेल हो गई थी।
प्राइमरी घुटने की रिप्लेसमेंट सर्जरी सामान्य तौर पर 20 से 30 सालों तक आराम देती है, लेकिन उम्र, शरीर के सक्रिय रहने की दर या बीमारियों की वजह से कम लेकिन बढ़ते हुए मरीज़ों को रिवीजन प्रोसीजर की ज़रूरत पड़ती है। रिवीजन TKR एक बहुत ही स्पेशलाइज़्ड और टेक्निकली जटिल सर्जरी होती है जिसमें खराब हो चुके इम्प्लांट को हटाकर एडवांस्ड प्रोस्थेटिक्स और सटीक सर्जिकल प्लानिंग का इस्तेमाल करके जॉइंट को फिर से बनाया जाता है। अब यह इलाज़ उदयपुर में स्थानीय स्तर पर उपलब्ध होने से उदयपुर और आस-पास के इलाकों के मरीज़ों को मेट्रो शहरों में नहीं भटकना पड़ेगा, उन्हें यहीं उनके शहर में ही घुटने से संबंधित एडवांस्ड इलाज़ मिल सकेगा। इस इलाज़ के बारे में बताते हुए पारस हेल्थ उदयपुर के रोबोटिक ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जन और आर्थोपेडिक डॉ. आशीष सिंघल ने कहा, “रिवीजन नी रिप्लेसमेंट सर्जरी पहली बार की गई घुटने की सर्जरी से बहुत अलग होती है। इन केसों में अक्सर हड्डी का नुकसान, स्कार टिश्यू और अस्थिरता शामिल होती है, जिसके लिए सावधानीपूर्वक योजना और बेहतरीन सटीकता की ज़रूरत होती है। रोबोटिक असिस्टेंस को विस्तृत 3D सर्जिकल प्लानिंग के साथ मिलाकर हम जटिल फेलियर को ज़्यादा सटीकता से ठीक कर पाते हैं और लंबे समय तक अच्छा परिणाम दे पाते हैं। हमारा लक्ष्य सिर्फ़ इम्प्लांट बदलना नहीं होता है, बल्कि मरीज़ों को कम दर्द, बेहतर मूवमेंट और नए आत्मविश्वास के साथ जीवन जीने में मदद करना भी होता है।”उन्होंने आगे कहा कि सफ़ल परिणाम तभी ज्यादातर हासिल होता है जब जांच जल्दी होती है। उन्होंने कहा, “मरीजों को लगातार होने वाले दर्द, सूजन या घुटने के रिप्लेसमेंट के बाद महसूस होने वाली अस्थिरता को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। समय पर इलाज़ शुरू होने से आगे किसी भी डैमेज को होने से रोका जा सकता है और जीवन की गुणवत्ता में काफ़ी हद तक सुधार किया जा सकता है।”
स्थानीय हेल्थकेयर को मज़बूत बनाने के हॉस्पिटल के समर्पण पर प्रकाश डालते हुए पारस हेल्थ उदयपुर के फैसिलिटी डायरेक्टर डॉ प्रसून कुमार ने कहा, “हमारा उद्देश्य विश्व स्तरीय हेल्थकेयर सुविधा मरीजों को उनके घर के पास देना है। उदयपुर में रिवीजन TKR जैसी जटिल प्रक्रियाओं की उपलब्धता होना इस बात का सबूत है कि हम इस क्षेत्र में हाई क्वॉलिटी वाली टेर्शियरी केयर सुविधाएं बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। मरीजों को भरोसा होना चाहिए कि उन्हें यहां भी वही एक्सपर्टीज मिलेगी जो उन्हें बड़े शहरों में मिलती है।”
एडवांस्ड रिवीजन नी रिप्लेसमेंट सेवाओं को उपलब्ध कराने के साथ पारस हेल्थ उदयपुर स्पेशलाइज्ड ऑर्थोपेडिक केयर के लिए एक भरोसेमंद गंतव्य के तौर पर अपनी भूमिका को मज़बूत बना रहा है। डॉ. आशीष सिंघल जैसे अनुभवी सर्जनों के नेतृत्व में, जो रोबोटिक नी रिप्लेसमेंट और जटिल रिवीजन सर्जरी में अपने काम के लिए बहुत मशहूर है, यह हॉस्पिटल मरीजों को घर के पास ही चलने-फिरने की आज़ादी वापस पाने और जीवन की गुणवत्ता बेहतर बनाने में मदद कर रहा है।

No comments