Page Nav

HIDE

Classic Header

{fbt_classic_header}

breaking news

latest

केन्द्र सरकार की 11 साल की उपलब्धियों पर जागरूकता कार्यक्रम एवं मौखिक प्रश्नोंत्तरी प्रतियोगिता, प्रदर्शनी का आयोजन

राउमावि घांस के परिसर में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण टोंक, 9 सितम्बर। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के केन्द्रीय सं...


राउमावि घांस के परिसर में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण

टोंक, 9 सितम्बर। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के केन्द्रीय संचार ब्यूरो क्षेत्रीय कार्यालय कोटा द्वारा केन्द्र सरकार की 11 साल की उपलब्धियो और हमारा -संविधान, हमारा -स्वाभिमान विषय के बारे में जानकारी देने के लिए चलाए जा रहे विशेष प्रचार अभियान के तहत मंगलवार कोे टोंक पंचायत समिति की घांस एवं छान गांव के राउमावि में जागरूकता कार्यक्रम एवं मौखिक प्रश्नोंत्तरी प्रतियोगिता तथा हमारा-संविधान,हमारा-स्वाभिमान विषय पर फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस अवसर राउमावि घांस के परिसर में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत सहायक निदेशक, रामेश्वर लाल मीणा, ग्राम पंचायत सरपंच मुकेश गुर्जर, बीपीएम जावेद अली एवं प्रधानाचार्य धर्मराज गुर्जर ने व्क्षारोपण किया।

इस अवसर पर आयोजित संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के सहायक निदेशक, रामेश्वर लाल मीणा ने केन्द्र सरकार द्वारा लिए गए महत्वपूर्ण फैसलो के बारे मे बताते हुए कहा की केन्द्र सरकार ने विगत 11 सालों में 10.3 करोड़ से अधिक गरीब महिलाओं को मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन दिए है। इसी तरह प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 4 करोड़ से अधिक गरीबों को पक्का मकान बनाकर दिए है। उन्होने कहा की जन धन योजना के तहत करीब 55 करोड़ से अधिक लोगों के जीरो बैलेंस पर बचत बैंक खाता खोले गए। इसके अलावा किसान सम्मान निधि के तहत 11 करोड़ से ज्यादा किसानों को  3.7 लाख करोड़ से ज्यादा की राशि हस्तांतरित की गई। पीएम कौशल विकास योजना के जरिए 1.48 करोड़ से ज्यादा युवाओं को प्रशिक्षित किया। स्वच्छ भारत अभियान तहत देशभर में 12 करोड़ से अधिक शौचालयों का निर्माण कराया गया। सौभाग्य योजना योजना के तहत 100 प्रतिशत इच्छुक घरों को बिजली कनेक्शन मुहैया कराए गए। पीएम स्वनिधि योजना जरिए 68 लाख से अधिक स्ट्रीट वेंडर्स यानी रेहड़ी-पटरी वालों को उनके कामकाज के लिए आसानी से कर्ज उपलब्ध कराया गया। आयुष्मान योजना के तहत 50 करोड़ से ज्यादा लोगों का 5 लाख तक मुफ्त स्वास्थ्य बीमा कराया गया। पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 81 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज दिया जाता है। 

इस अवसर पर ग्राम पंचायत सरपंच मुकेश गुर्जर ने पंचायतराज की योजनाओं के बारे जानकारी देते हुए योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के बीपीएम जावेद अली ने स्वास्थ्य योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए कहा की देश में आयुष्मान भारत जैसी महत्वकांशी योजना चलाई जा रही है। इस योजना के माध्यम से देश के हर नागरिक को देश के किसी भी हिस्से में जाकर स्वास्थ्य लाभ लिया जा सकता है। इस अवसर पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय घांस के प्रधानाचार्य धर्मराज गुर्जर ने केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए चलाई जा रही योजनाओं पर प्रकाश डाला।   

इस अवसर पर केन्द्र सरकार की उपलब्धियों पर मोखिक प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। सही जबाब देने वाले विजेता प्रतिभागियों को विभाग की ओर से पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर गांव के गणमान्य नागरिकों एवं बच्चों ने भाग लिया।


No comments